स्टीफन हॉकिंग ने दी थी चेतावनी, एलियन्स कब्जा कर लेंगे धरती पर
विश्व प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी एवं अंतरिक्ष विशेषज्ञ स्टीफन हॉकिंग ने एक बार चेतावनी दी थी कि ब्रह्मांड में बेशक हमसे कहीं ज्यादा उन्नत सभ्यता जरूर होगी, वो लोग विज्ञान से लेकर तकनीक तक में हमसे बहुत आगे हो सकते हैं. अगर कभी उन्होंने पृथ्वी की रुख किया तो यहां के निवासियों के प्रति आक्रामक हो सकते हैं. हो सकता है कि तब वो यहां हमला करें और पृथ्वी को अपनी कॉलोनी बना लें.
आलोचना भी हुई
हालांकि उनके इस बयान की विज्ञान के क्षेत्रों में आलोचना भी हुई. लोगों को लगा कि वो जो भी बोल रहे हैं, वो तर्कसंगत नहीं है. ये माना गया कि अगर ब्रह्मांड को किसी ग्रह के लोग वाकई इतने उन्नत होते तो वो अभी तक पृथ्वी की ओर रुख कर चुके होते.
फिर भी नही रुके
इसके बावजूद स्टीफन हाकिंग एलियंस से संपर्क साधने के प्रयोगों में लगे रहे. उन्होंने बड़े बड़े यंत्रों के जरिए अंतरिक्ष में सिगनल भेजने शुरू किए ताकि अगर ब्रह्मांड में कहीं कोई उन्नत सभ्यता हो तो वो इस सिगनल को कैच करे और इसका जवाब दे.
उल्लेखनीय है कि हाकिंग ने वर्ष 2010 में पहले एक भाषण में एलियंस के खतरे को लेकर आगाह किया था और फिर वो अपनी डाक्युमेंट्री सीरीज यूनिवर्स विद स्टीफन हाकिंग के जरिए ये बात लगातार दोहराते रहे.
दूसरे ग्रह पर जीवन तलाशने पर दिया जोर
हालांकि बाद में हाकिंग ने मानवीय जीवन को आगे बढ़ाने के लिए दूसरे अनुकूल ग्रह को तलाशने की जरूरत पर भी बल दिया, ताकि पृथ्वी पर जीवन के लिए जरूरी प्राकृतिक संसाधन खत्म होने पर लोग वहां जाकर बस सकें. स्टीफन हाकिंग को आशंका थी कि वर्ष 2100 के खत्म होते होते धरती पर मानव प्रजाति के सामने दुश्वारियां आने लगेंगी. जीवन मुश्किल हो जाएगा. लिहाजा हमें दूसरे ग्रहों पर मानव कॉलोनियां बनाने के काम में जुट जाना चाहिए.
हिदायतें दे रहे थे बार-बार
पिछले कुछ साल से लगातार अपने भाषणों में ये हिदायत देते रहे थे कि सैकड़ों सालों में मनुष्य और धरती पर रहने वाली दूसरे जीव-जंतुओं की प्रजातियां तभी बची रह सकती हैं जबकि हम अन्य अनुकूल ग्रहों पर जीवन तलाशे. जब उन्होंने पहली बार ये बात कही तो उनका एक बार फिर मजाक उड़ा लेकिन, बाद में लोगों को यह बात सही लगने लगी.धरती पर हो रहे बदलाव ये संकेत देने लगे हैं कि अब आने वाले बरसों के साथ इंसान का जीवन यहां मुश्किल में पड़ने वाला है.
सच हो रहा है उनका कहा
स्टीफन ने कई साल पहले जो वजहें गिनाईं थीं, वो अब सच हो रही हैं. माना जा रहा है कि अगले 50 सालों बाद धरती का तापमान इतना बढ़ जाएगा कि यहां रहना मुश्किल होता जाएगा. वर्ष 2100 तक आते-आते कृषि को बचाकर रख पाना मुश्किल हो जाएगा. ऐसी स्थिति में हमें वैकल्पिक साधनों की ओर देखना होगा.
यह भी पढ़ें-साल का सबसे बड़ा एस्ट्रॉयड 21 मार्च को टकराएगा धरती से, तस्वीर हुई जारी, देखें यहां…