मार्च की गर्मी निकालेगी पसीना, मौसम विभाग ने कहा, इन राज्यों में चलेगी भयंकर लू

 
मार्च की गर्मी निकालेगी पसीना, मौसम विभाग ने कहा, इन राज्यों में चलेगी भयंकर लू

Weather Updates: जैसे-जैसे मार्च के महीने की महीने की तारीख बढ़ेगी वैसे-वैसे ही पसीना निकलनी भी तेजी से शुरू होगा. यानि कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अब गर्मी की तपन झेलनी पड़ सकती है, इसका कारण यह है कि मार्च से लेकर मई तक लू चलने के 60 प्रतिशत आसार हैं.

मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर पूर्वानुमान जारी कर के बताया है कि इस समय तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में मार्च से मई तक लू चलने और दिन व रात के समय तापमान के सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं.जिससे लोगों को सतर्कता बरतनी पड़ेगी.

WhatsApp Group Join Now

इन राज्यों में लू चलने की है संभावना

मृत्युंजय महापात्रा ने कहना है कि हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक होने और लू चलने की 60 प्रतिशत संभावना है. जिससे लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. महापात्रा ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली ऐसे क्षेत्र हैं, जहां अधिकतम और न्यूनतम, दोनों मामलों में तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है. इन क्षेत्रों में लू चलने के साथ रात और दिन गर्म होने की आशंका है.

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि मार्च से मई तक उत्तर, उत्तर पूर्व, पश्चिम और पूर्व भारत के कुछ हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. विभाग ने हालांकि, साउथ और इससे सटे मध्य भारत में तापमान सामान्य से नीचे रहने का पूर्वानुमान जताया है.

ये भी पढ़ें: मार्च की शुरूआत के साथ गर्मी रहेगी बरकरार, कई राज्यों में बारिश के आसार

Tags

Share this story