Mars पर जीवन की राह हुई आसान, NASA ने जमा किया Oxygen

 
Mars पर जीवन की राह हुई आसान, NASA ने जमा किया Oxygen

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने पहली बार मंगल ग्रह के वातावरण में मौजूद कॉर्बन डाइन ऑक्साइड रिच वातावरण को ऑक्सीजन में बदलने में सफलता हासिल की है.

बता दें कि 18 फरवरी को मार्स की सतह पर प्रीजरवेंस रोवर के साथ उतरे मार्स ऑक्सीजन इन-सीटू रिसोर्स यूटिलाइजेशन एक्सपेरिमेंट (MOXIE) ने मंगल की सतह पर अपना पहला प्रयोग वहां के वातावरण में ऑक्सीजन बनाकर किया.

वहीं नासा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह प्रयोग 20 अप्रैल को पूरा हुआ और इसमें 5.4 ग्राम ऑक्सीजन तैयार हुआ जो किसी एस्ट्रोनॉट के लिए 10 मिनट तक सांस लेने के लिए काफी है.

मंगल ग्रह पर भेजे गए छह पहिए वाले रोबोट में एक टोस्टर साइज का एक्सपेरिमेंट इंस्ट्रूमेंट लगा हुआ है जिसने मंगल की सतह पर अपना पहला प्रयोग यह किया.

WhatsApp Group Join Now

वैसे नासा ने एक और सफलता हासिल की थी. जी हां इससे पहले रोवर (Rover) के साथ पहुंचा इनजेन्यूटी हेलिकॉप्टर इतिहास बना चुका है. बीते सोमवार को इनजेन्यूटी ने मंगल पर पहली बार उड़ान भरी थी. साथ ही यह किसी दूसरे ग्रह पर किसी हेलिकॉप्टर की पहली उड़ान थी.

ये भी पढ़ें: NASA’s Perseverance Rover- नासा ने मंगल ग्रह पर रचा इतिहास, जानिए कैसे…

Tags

Share this story