25 फरवरी तक पहाड़ी इलाकों में मौसम रहेगा खराब, फिर से लौट सकती है ठंड, अलर्ट जारी

 
25 फरवरी तक पहाड़ी इलाकों में मौसम रहेगा खराब, फिर से लौट सकती है ठंड, अलर्ट जारी

Weather update: मौसम का मिजाज कब बदल जाए कछ कहा नहीं जा सकता है. मौसम विभाग ( Weather Department) ने कहना है कि आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है. इसका असर आसपास के क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है. साथ ही ठंड एक बार फिर से लौट सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख समेत अन्य जगहों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं पुडुचेरी में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बताया कि 21 से 25 फरवरी तक पहाड़ी इलाकों में मौसम खराब रहेगा. 23 फरवरी तक शिमला सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में आंधी और बारिश के साथ मौसम का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Indiametdept/status/1363390512833523722

स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कई इलाकों में हल्की बारिश तो कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। आंतरिक तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें गिरने के आसार हैं।

दक्षिणी तटीय हिस्सों में हल्की बारिश होने की उम्मीद

आपको बता दें कि दक्षिणी तेलंगाना और ओडिशा के दक्षिणी तटीय हिस्सों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात शुरू होने की संभावना है।

25 फरवरी तक पहाड़ी इलाकों में मौसम रहेगा खराब, फिर से लौट सकती है ठंड, अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, बसंत ऋतु के आगमन के साथ फरवरी के दूसरे हफ्ते से ही उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीत लहर नहीं चली है, जिससे अधिकतर शहरों में दिन का तापमान इन दिनों सामान्य से अधिक है। 21 को प्रदेश के ऊंचे व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात होने की संभावना है और निचले क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। 22 फरवरी को अधिक बर्फबारी व बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें: भारतवंशी स्वाती की मेहनत लाई रंग, पर्सेवरेंस रोवर ने मंगल की सतह पर सफलतापूर्वक की लैंडिंग

Tags

Share this story