Weather Update: मार्च की शुरूआत के साथ गर्मी रहेगी बरकरार, कई राज्यों में बारिश के आसार
Weather Update: मार्च की शुरूआत के साथ गर्मी ने भी तेजी पकड़ ली है. हालांकि सुबह व शाम को मौसम थोड़ा सा ठंडा रहता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज सामान्य बना हुआ है. दिन में तेज धूप निकलने से लोगों को पसीने आने शुरू हो गए हैं. वहीं कई घरों में दिन में पंखा चलना भी शुरू हो गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 24 घंटे में जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश समेत अन्य जगहों पर बारिश होने के आसार हैं.
मौसम विभाग ने रिपोर्ट जारी कर के बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण तीन और मार्च को उत्तराखंड में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, पश्चिमी विक्षोभ का असर दो मार्च की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में देखने को मिलेगा. इसकी वजह से तीन और चार मार्च को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में कई जगहों पर हल्की बारिश के साथ आंधी आ सकती है.
उत्तप प्रदेश में अगले हो दिन शुष्क रहेगा मौसम का मिजाज
उत्तर प्रदेश में रविवार को मौसम का मिजाज शुष्क रहा और अगले दो-तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस जबकि प्रयागराज का न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान नजीबाबाद में 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में एक मार्च, दो मार्च और तीन मार्च को भी मौसम के शुष्क रहने का भी अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान तापमान में कोई ज्यादा राहत मिलने के आसार नहीं हैं. आपको बता दें कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों और पूर्व, पश्चिम और मध्य भारत में तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. मौसम का मिजाज सामान्य रहेगा.
ये भी पढ़ें: रंगारंग कार्यक्रमों के साथ राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का हुआ समापन