Weather Updates: 11 से 13 मार्च तक उत्तर प्रदेश और दिल्ली के इन जिलों में होगी बारिश
Weather Updates: दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाले है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार को दोपहर राजधानी दिल्ली व आसपास क्षेत्रों में बादल छा गए है. वहीं मौसम विभाग ने ट्वीट कर के लोगों को बताया है कि अगले एक घंटे में राजस्थान के पिलानी व आसपास क्षेत्रों में बारिश होने की संभवना है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 11 से 13 मार्च 2021 तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है.
दरअसल, दिन में निकल रही धूप लोगों को तपा रही है, वहीं शाम होते ही लोगों को हल्की सी ठंड महसूस होने लगती है. पहाड़ों पर एक बार फिर बर्फबारी (Snowfall) शुरू होने से मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई राज्यों में 11 मार्च से 13 मार्च तक बारिश होने की संभावना है. साथ ही अगले 2 घंटे में नारनौल, कोटपूतली, महेंद्रगढ़, बावल, अलवर, सादुलपुर, झुंझनू, लोहारू, राजगढ़ के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
9 और 10 मार्च को बदलेगा मौसम को मिजाज
वहीं स्काईमेट वेदर के अनुसार इस सप्ताह उत्तर भारत के पहाड़ों पर एक के बाद एक तीन पश्चिमी विक्षोभ आएंगे. इनमें से हर एक पश्चिमी विक्षोभ कम से कम दो दिन के लिए सक्रिय रहेंगे और उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित करेंगे. इस सप्ताह का पहला पश्चिमी विक्षोभ आज यानि 9 मार्च को आ जाएगा और 9 और 10 मार्च को मौसम को प्रभावित करेगा. दूसरा सिस्टम 11 और 12 मार्च को जबकि सप्ताह का आखिरी पश्चिमी विक्षोभ सप्ताह के अंत में आएगा.
इस सप्ताह आने वाले सभी तीन पश्चिमी विक्षोभों में दूसरा सिस्टम सबसे अधिक प्रभावी होगा. यानि मौसम में सबसे अधिक हलचल 11 और 12 मार्च को रहेगी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के भी कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है.
इस दौरान मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों और पश्चिम उत्तर प्रदेश के भी कुछ भागों तक का मौसम बदल जाएगा और बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 11 मार्च को राजस्थान के भी कुछ हिस्से इसकी गिरफ्त में आएंगे और गर्जना के साथ वर्षा होगी.
ये भी पढ़ें: जब एक्ट्रेस Anushka ने सरेआम जड़ा था Ranbir Kapoor को थप्पड़, देखें वीडियो