ब्रह्मांड में सबसे पहले कब बने सितारे, शोध में हुआ खुलासा

 
ब्रह्मांड में सबसे पहले कब बने सितारे, शोध में हुआ खुलासा

आसमान में सितारों की संख्या कितनी है इसका पता लगा पाना आज तक वैज्ञानिकों के लिए एक चैलेंज बना हुआ है. लेकिन अब एक शोध में इस बाद का पता लगाया है कि ब्रह्मांड में सबसे पहले सितारे कब बने थे.

दर्सल रॉयल ऐस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी में छपी स्टडी में बताया गया है कि बिग बैंग के करीब 25-35 करोड़ साल बाद ही सबसे पहले सितारे चमकने लगे थे.

बता दें कि यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के प्रफेसर रिचर्ड इलिस इस Cosmic Dawn यह पता लगाने में जुटे रहे हैं. उनकी टीम ने 6 सबसे दूर स्थित गैलेक्सीज को स्टडी किया.

हालांकि ये इतनी दूर थीं कि स्क्रीन पर एक डॉट की तरह दिखती थीं. वहीं इनकी उम्र का पता लगाकर सबसे पहले सितारे बनने का समय खोज लिया गया.

WhatsApp Group Join Now

हालांकि 13.8 अरब साल पहले बिग बैंग के बाद ब्रह्मांड बना था जिसके बाद लंबे वक्त तक अंधकार ही था. फिलहाल रिसर्चर्स का मानना है कि Hubble Telescope के बाद और ज्यादा शक्तिशाली James Webb Space Telescope की मदद से इन्हें और ज्यादा साफ तरीके से देखा जा सकेगा.

Tags

Share this story