Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन जानें VVIP के लिए क्या है खास इंतजाम
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। योगी सरकार ने इस दिन अयोध्या में 22 हजार 825 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की हैं। सरकार ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम और इसके बाद आने वाली गाड़ियों की पार्किंग और उनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतेजाम किए है। अयोध्या धाम में पार्किंग के लिए 51 स्थानों को चिन्हित किया है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए देश भर से वीवीआईपी और वीआईपी मेहमान आएंगे। इनके वाहनों की पार्किंग और सुरक्षा के लिए खास व्यवस्था की गई है।
पार्किंग की व्यवस्था इन स्थानों पर
मेहमानों की गाड़ियों को पार्क करने के लिए 51 स्थान तय किए गए है। इन जगहों पर एक साथ करीब 22,825 वाहनों को पार्क किया जा सकेगा।राम पथ पर 5 स्थानों, भक्ति पथ मार्ग पर 1 स्थान, धर्म पथ मार्ग पर चार स्थानों, परिक्रमा मार्ग पर पांच स्थानों, बंधा मार्ग पर दो स्थानों, टेढ़ी बाजार रामपथ से महोबरा मार्ग पर एक टेढ़ी बाजार रामपथ से उनवल मार्ग पर 7 स्थानों को पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया।इसके अलावा अयोध्या से गोंडा मार्ग पर दो, एनएच 27 पर दस स्थानों, तीर्थ क्षेत्र पुरम में सात स्थानों और कारसेवक पुरम टेंट सिटी के आस-पास तीन स्थानों, रामकथा मंडपम टेंट सिटी पर चार स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इन पार्किंग को सरकारी, नजूल, निजी और पर्यटन विभाग की भूमि पर बनाया गया है। इसके अलावा अयोध्या धाम में बनी मल्टीलेवल पार्किंग में भी गाड़ियों को पार्क किया जाएगा।
Ram Mandir : The Soul of Bharat 😍
— Vivek Singh (@VivekSi85847001) January 20, 2024
Inside look of Beautiful Ram Mandir at
Ayodhya with some of best ever done Carvings & designing 🚩
1000s of small & big designs & things are erected on Walls of Mandir 🕉️ pic.twitter.com/Z3lrH50A46
वीवीआईपी पार्किंग के लिए खास व्यवस्था
अयोध्या ट्रैफिक अधिकारी राजेश तिवारी ने बताया कि रामपथ और भक्ति पथ स्थित 6 पार्किंग स्थानों को वीवीआईपी मेहमानों के वाहनों के लिए रिजर्व किया गया है। यहां पर वीवीआईपी मेहमानों की 1225 गाड़ियों को पार्क किया जाएगा। धर्म पथ मार्ग और परिक्रमा मार्ग पर नौ पार्किंग स्थानों को वीआईपी के लिए रिजर्व किया गया है। यहां पर वीआईपी की दस हजार से अधिक गाड़ियों को पार्क किया जाएगा। इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग को रिजर्व किया गया है। वहीं पुलिस फोर्स के लिए एनएच-27 में आठ पार्किंग स्थानों को रिजर्व किया गया है। यहां पुलिस की दो हजार से अधिक गाड़ियों को पार्क किया जाएगा।
पार्किंग स्थल गूगल मैप पर अपलोड
अयोध्या ट्रैफिक अधिकारी पार्किंग के लिए किसी को भटकना न पड़े इसके लिए पार्किंग स्थलों को गूगल मैप पर अपलोड कर दिया गया है। वहीं पार्किंग स्थलों को वीवीआईपी, वीआईपी और अन्य मेहमानों के लिए भी रिजर्व किया गया है। इन पार्किंग को वायरलेस और पीए सिस्टम से लैस किया गया है। साथ ही इन पार्किंग स्थलों पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी।