Pratishtha Ayodhya: मुकेश अंबानी ने राम मंदिर में दान किए इतने करोड़, पूरे परिवार ने एक साथ किए दर्शन
Ambani: 22 जनवरी को देश की पावन धरा श्री अयोध्याधाम के नवनिर्मित भव्य मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भगवान श्रीरामलला की दिव्य मनमोहक प्रतिमा विराजित की गई। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी गरिमामयी उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंदिर परिसर में देश भर के साधु संत व लाखों भक्त मौजूद रहे। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर अंबानी फैमिली (Ambani Family at Ayodhya) भी अयोध्या पहुंची। इस दौरान मुकेश-नीता अंबानी समेत पूरा परिवार एक ही फ्रेम में नजर आया। मुकेश-नीता अंबानी के अलावा उनकी बेटी ईशा अंबानी, दामाद आनंद पीरामल, बेटे आकाश और अनंत अंबानी, बहू श्लोका और राधिका मर्चेंट मौजूद रहीं। अंबानी परिवार ने एक साथ रामलला के दर्शन किए।
#WATCH | Reliance Industries Chairman and MD Mukesh Ambani & his wife Nita Ambani watch the live video of the Pran Pratishtha ceremony at Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya.#RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/WWuqTU9YGi
— ANI (@ANI) January 22, 2024
मुकेश अंबानी ने राम मंदिर में दान किए इतने करोड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी परिवार ने राम मंदिर ट्रस्ट को 2.51 करोड़ रुपये दान में दिए। मुकेश अंबानी ने कहा- मैं रामलला के दर्शन करने के साथ ही इस पल का साक्षी बनने पर खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। वहीं, उनकी पत्नी नीता अंबानी ने कहा- आज का दिन ऐतिहासिक है। हम अपनी भारतीय संस्कृति पर गर्व करते हैं।
राम मंदिर को लेकर क्या बोला अंबानी परिवार?
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने कहा- आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। वहीं, ईशा अंबानी ने कहा-आज रामलला आए हैं, ये दिन हमारे लिए सबसे ज्यादा पवित्र दिनों में से एक है। अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने कहा- प्रभु श्रीराम के दर्शन करके हम धन्य हो गए। अनंत के साथ उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट भी मौजूद थीं।
ये VVIP बने प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षी
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुकेश-नीता अंबानी, अनिल अंबानी, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, कंगना रनोट, विवेक ओबेरॉय, मधुर भंडारकर, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, रोहित शेट्टी, दीपिका चिखलिया, अरुण गोविल, सुभाष घई, अनिल कुंबले, चिरंजीवी, रामचरण तेजा, माधुरी दीक्षित, आयुष्मान खुराना, रजनीकांत, सचिन तेंडुलकर जैसे सेलेब्रिटी मौजूद रहे।