Cleaning Tips: बाथरूम में रखी गंदी प्लास्टिक बाल्टी और मग को बस मिनटों में ऐसे चमकाएं

 
cleaning tips for bathroom

Bathroom Cleaning Tips: घर में साफ सफाई काम सबसे ज्यादा कठिन बाथरूम का काम है।  कई लोग बाथरूम में रखी गंदी बाल्टी और पीले हो चुके मग को साफ करने के लिए महंगे क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बाद भी बाल्टी अच्छे से साफ नहीं होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिसमें आपको महंगे क्लीनर की जरूरत नहीं पड़ेगी और घर में रखी कुछ चीजों से ही इन्हें आसानी से साफ कर चमका सकते हैं।

इन चीजों से चमकाएं

बेकिंग सोडा से करें बाल्टी की सफाई

बेकिंग सोडा अक्सर घरों में मिल जाता है, जिसका इस्तेमाल कर आप पीली बाल्टी और गंदे मग को आसानी से साफ कर सकते हैं. इसके लिए आपको बेकिंग सोडा के अलावा डिश सोप, नींबू का रस और टूथब्रश की जरूरत होगी. बाल्टी को साफ करने के लिए सबसे पहले इसे पानी से धो लें और इसके बाद किसी भी बर्तन में बेकिंग सोडा, डिश सोप और नींबू का रस डालकर मिक्स कर लें. इसके बाद टूथब्रश की मदद से पेस्ट को बाल्टी पर लगाएं और फिर अच्छे से रगड़ लें। बाल्टी बहुत ज्यादा गंदी हो तो पेस्ट लगाकर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर रगड़कर साफ करें. इसके बाद बाल्टी को साफ पानी से धो लें। आपनी बाल्टी एकदम नए जैसी चमकने लगेगी।

WhatsApp Group Join Now

सफेद सिरका से चमकाएं बाल्टी

सफेद सिरका का इस्तेमाल कर बाथरूम में मौजूद प्लास्टिक की पीली पड़ी बाल्टी और गंदे मग को मिनटों में चमका सकते हैं। इसके लिए 2 कप सफेद सिरका, पानी और स्पॉन्ज की जरूरत होगी। पीली पड़ी बाल्टी और गंदे मग को साफ करने के लिए 2 कप सफेदा सिरका के साथ थोड़ा सा पानी मिलाएं और फिर स्पॉन्ज को भिगोकर बाल्टी का अच्छे से रगड़कर साफ करें. फिर साफ पानी से बाल्टी को धो लें। इससे पीली पड़ी बाल्टी और गंदे साफ हो जाएंगे

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का करें इस्तेमाल

बाल्टी और मग की सफाई के लिए हाइड्रोजन पेरॉक्साइड भी एक अच्छा विकल्प है. इससे न केवल पीलापन हट जाएगा, बल्कि जिद्दी दाग भी हट जाएंगे. बाल्टी और मग को साफ करने के लिए थोड़े से पानी में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड मिलाएं और फिर इससे ब्रश को भिगोकर बाल्टी को साफ करें. अच्छे से रगड़ने के बाद बाल्टी को पानी से धो लें। आपकी बाल्टी एकदम चमकने लगेगी।

ये भी पढ़ें: Health Tips:  डायबिटीज  कंट्रोल साथ वजन कम करने में मददगार है दालचीनी का पानी, जानें इसके गजब के फायदे

Tags

Share this story