Flight Delay compensation: अब फ्लाइट में हुई देरी तो एयरलाइन चुकाएगा पैसा, जानें नियम

Flight Delay Compensation: कोहरे के कारण फ्लाइट में हुई देरी के कई मामले सामने आए हैं. लेकिन क्या आप जानतें हैं कि फ्लाइट में अगर देरी होती है तो आपको इसका भुगतान मिल सकता है इसमें सबसे पहला मामला है जिसमें दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में पैसेंजर ने देरी की वजह से पायलट को मुक्का मार दिया।इसके अलावा राधिका आप्टे और सोनू सूद जैसे अभिनेता भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
हाल के दिनों में आए ये मामले
बता दें भारत में खराब मौसम और घने कोहरे की वजह से पिछले कुछ दिनों से फ्लाइट कॉर्पोरेशन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।जिसकी वजह से हाल ही में दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में 17 घंटे देरी की वजह से एक पैसेंजर ने पायलट के साथ मारपीट की जिसका वीडियो सोशलमीडिया पर जमकर वायरल रहा है। इस वीडियो में पैसेंजर बोल रहा है- चलाना है चला, नहीं चलाना तो मत चला, खोल गेट इसी तरह अभिनेत्री राधिका आप्टे ने भी रविवार को फ्लाइट डिले के कारण एयरब्रिज में फंस गईं। जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम देते हुए कहा कि “आज सुबह 8.30 बजे फ्लाइट थी। अब 10.50 हो चुके हैं। पैसेंजर्स को एयरोब्रिज पर लॉक कर दिया है। यहां न पानी और न शौचालय। पता नहीं कितना वक्त लगेगा”.सोमवार को भी अभिनेता सोनू सूद की फ्लाइट 3 घंटे से ज्यादा लेट हुई तो उन्होंने धेर्यता दिखाते हुए कहा कि “मौसम इंसानों के कंट्रोल में नहीं है।ये मुश्किल है, लेकिन एयरलाइंस क्रू के साथ विनम्र रहें। हर कोई सम्मान का पात्र है”
पैसेंजर्स की सुविधा के लिए नियम
नियमों के अनुसार अगर आपकी 6 घंटे से भी ज्यादा लेट होने पर एयरलाइन को 24 पहले सूचना देना अनिवार्य होगा.
साथ आपको रिफंड या अन्य फ्लाइट में सीट लेने का विकल्प होता है.
वैसे ही अगर आपकी फ्लाइट रात 8 बजे से सुबह 3 बजे के बीच है और 6 घंटे से ज्यादा लेट हो जाती तो एयरलाइन की तरफ से आपको फ्री रुकने की व्यवस्था दी जाएगी
फ्लाइट लेट होने पर मिलता है भुगतान
नियम अनुसार अगर आपको एयरलाइन 24 घंटे पहले रद्द या लेट की सूचना नहीं देता है तो आपको डिले के लिए तब ही भुगतान किया जाएगा
फ्लाइट के समय के आधार पर निम्नलिखित भुगतान होगा
1 घंटे की फ्लाइट में टिकट रिफंड के साथ 5 हजार रुपए मुआवजा
2 घंटे की फ्लाइट में टिकट रिफंड के साथ 7,500 रुपए मुआवजा
2 घंटे से ज्यादा की फ्लाइट में रिफंड के साथ 10 हजार रुपए मुआवजा मिलता है