Alert: अब पॉपुलर सर्च करने पर फंसा रहे साइबर अपराधी, ऑनलाइन सर्च से पहले अपना सुरक्षा कवच बनाएं

 
 Cyber Crime in Hindi


Alert: साइबर अपराधी अब पॉपुलर सर्च टर्म जैसे 'ऑनलाइन' पैसे कैसे कमाएं' या चर्चित नामों के जरिए भी मैलवेयर (वायरस) डाउनलोड का जाल बिछा रहे हैं। ये मैलवेयर अपराधियों को आपके अकाउंट या पर्सनल डेटा तक पहुंच आसान कर सकता है। ऑनलाइन सुरक्षा फर्म होम सिक्योरिटी हीरोज ने ऐसे सर्च नामों की जानकारी दी है, जिनसे यूजर मैलवेयर वाली वेबसाइट्स पर पहुंच सकते हैं।

इन्हें सर्च करने पर ज्यादा खतरा

हॉलीवुड के सितारे और फिल्मों में टेलर स्विफ्ट, क्रिस हेम्सवर्थ, ऐनी हैथवे, कैली कुओको या मेलिसा मैक्कार्थी, क्रिस हेम्सवर्थ, नील पैट्रिक हैरिस और क्रिस पाइन, पोकेमॉन, द बॉस बेबी, एरियाना ग्रांडे, 'ट्रांसिल्वेनिया 2', 'सोनिक द हेजहोग', टीवी शो में 'पोकेमॉन', जापानी एनीमे सीरीज यंग जस्टिस और मॉन्स्टर जैसी वेब सर्च से आ सकते हैं खतरे में।

WhatsApp Group Join Now

ऐसे फंसाते हैं

यदि कोई उम्मीद से ज्यादा ऑफर दे रहा है या किसी खास सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने को कहा जा रहा है तो तुरंत क्लिक न करें।

 फोन नंबर ट्रैक करने में मदद करने वाली अधिकतर वेबसाइट्स महंगी सदस्यता में फंसा सकती हैं, बचें।

यह जरूर करें

गूगल : डिवाइस पर सेफसर्च सेटिंग में जाएं। फिल्टर, ब्लर या ऑफ सलेक्ट करें।

बिंगः विंडो के अपर राइट में मौजूद मैन्यू आइकन को सलेक्ट करें। सलेक्ट सेटिंग > मोर। अब सेफसर्च प्रिफरेंस चुनें: स्ट्रिक्ट, मोर्डरेट या ऑफ। सेव करें।

याहूः साइन इन करें। अब सर्च रिजल्ट्स पेज से एप आइकन > सेटिंग्स > प्रिफरेंस सलेक्ट करें। ड्रॉपडाउन मैन्यू से सेफसर्च प्रिफरेंस चुनें।

पेरेंटल कंट्रोल डालें। एंटी वायरस सॉफ्टवेयर भी मैलवेयर से सुरक्षा प्रदान कर सकता है।

Tags

Share this story