श्रद्धालुओं के लिए आज से खुल जाएगा मंदिर, रामलला दोपहर में ढाई घंटे विश्राम करेंगे, जानिए मंदिर का पूरा टाइम टेबल 

 
ram


Ram Temple: देश की पावन धरा श्री अयोध्याधाम के नवनिर्मित भव्य मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भगवान श्रीरामलला की दिव्य मनमोहक प्रतिमा विराजित की गई।  माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी गरिमामयी उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंदिर परिसर में देश भर के साधु संत व लाखों भक्त मौजूद रहे।श्रद्धालुओं के लिए आज से खुल जाएगा मंदिर...सोमवार को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सिर्फ आमंत्रित लोग ही पहुंच सके। अब मंगलवार से आम श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे। रोज 6 बार आरती होगी। आरती का समय इस प्रकार हैं...

रोज 6 बार आरती होगी। आरती का समय इस प्रकार हैं...


• पहली आरतीः सुबह 4:30 बजे- मंगला आरती, ये जगाने के लिए है।

• दूसरी आरतीः सुबह 6:30-7:00 बजे- ये श्रृंगार आरती कहलाती है। इसमें यंत्र पूजा, सेवा और बाल भोग होगा।

• तीसरी आरतीः 11:30 बजे- राजभोग आरती (दोपहर का भोग) और शयन से पहले की आरती होगी। इसके बाद रामलला ढाई घंटे तक विश्राम करेंगे। गर्भगृह बंद हो जाएगा। इस दौरान श्रद्धालु मंदिर परिसर में घूम सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now

• चौथी आरती: दोपहर 2:30 बजे। इसमें अर्चक रामलला को शयन से जगाएंगे।

• पांचवीं आरती : शाम 6:30 बजे।

• छठी आरती : रात 8:30-9:00 बजे के बीच। यह शयन आरती कहलाएगी। इसके बाद रामलला शयन करेंगे।

• श्रद्धालु सुबह 6:30 बजे, दोपहर 11:30 बजे और शाम 6:30 बजे की आरती में ही शामिल हो सकते हैं।


मोबाइल बैन, बाहर से प्रसाद नहीं ले जा सकेंगे

श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश के लिए कड़े सुरक्षा मानकों से गुजरना होगा। मंदिर में हर तरह का इलेक्ट्रिक समान वर्जित किया गया है। जैसे- मोबाइल, कैमरा आदि। मंदिर में बाहर से प्रसाद लेकर जाना भी मान्य नहीं है। श्रद्धालुओं को आरती में शामिल होने के लिए जन्मभूमि तीर्थ से पास लेना होगा। हालांकि, यह निशुल्क होगा। इसके लिए आधार समेत कोई भी वैध पहचानपत्र जरूरी है। आरती की अनुमति अभी सिर्फ 30 लोगों को मिलेगी।


 

Tags

Share this story