39 साल के चीते ने 650वां शिकार कर बना डाला इतिहास, देखें रिकॉर्ड ब्रेक वीडियो

 
39 साल के चीते ने 650वां शिकार कर बना डाला इतिहास, देखें रिकॉर्ड ब्रेक वीडियो

James Anderson: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. शुक्रवार से ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में एंडरसन ने हैरतअंगेज करनामा करते हुए अपने टेस्ट करियर में 600 विकेट पूरे कर लिए हैं.

इसी के साथ एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. अब एंडरसन से आगे मुरलीधरन और शेन वॉर्न हैं. इन दोनों स्पिनरों के नाम टेस्स क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हैं. मुरलीधरन के 800 और शेन वॉर्न के नाम 708 विकेट दर्ज हैं.

WhatsApp Group Join Now

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के पहले ही ओवर में जेम्स एंडरसन ने कीवी टीम के कप्तान टॉम लॉथम को बोल्ड कर ये मुकाम हासिल किया. इस विकेट के साथ ही एंडरसन के टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट पूरे हुए. एंडरसन के इस कारनामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी धमाल मचा रहा है.

https://twitter.com/englandcricket/status/1536309735716114432?s=20&t=PkTXhMWRJfUo1wLRq27slQ

अब तक इग्लैंड के लिए एंडरसन ने 171 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनकी 318 पारी में 650 विकेट पूरे कर चुके हैं. इस समय एंडरसन की उम्र 39 साल है. जिस उम्र में खिलाड़ी संन्यास ले लेते हैं एंडरसन उस उम्र में भी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कारनामे कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : इमाम की बौखलाहट: जमीन में बल्ला मार उड़ाई धूल, हट.. कहकर निकाली बाबर पर भड़ास, देखें वीडियो

Tags

Share this story