अपने ही देश के खिलाड़ियों से विवाह रचाने वाले 5 क्रिकेटर

 
अपने ही देश के खिलाड़ियों से विवाह रचाने वाले 5 क्रिकेटर

आप जब किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो दिल के बन्धन अपने आप ही जुड़ जाते है.

और यहाँ हम बात करने वाले वाले है उन खिलाड़ियों के बारे में जो अपने ही देश के दूसरे खिलाड़ियों से प्यार कर बैठे और शादी के बंधन में बंध गये

आज के समय में ये क्रिकेट जोड़ियाँ पूरी दुनिया में काफी मशहूर है.

मिचेल स्टार्क और एलिसा हीली

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर एलिसा हीली से 15 अप्रैल 2016 को शादी कर ली थी.

रोजर्स और रूथ प्राइडो के बाद, दोनों टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले विवाहित जोड़े हैं.

एक तरफ मिचेल स्टार्क मैदान पर अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं तो वहीं एलिसा हीली अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं.

WhatsApp Group Join Now

रिचर्ड हेडली और अन्न मार्श

रिचर्ड हेडली ने भी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की महिला खिलाड़ी करेन अन्न मार्श के साथ शादी के सात फेरे लिए थे.

करेन अन्न मार्श ने न्यूजीलैंड के लिए 15 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 44.20 की औसत के साथ रन बनाए और उनका सबसे बढ़िया स्कोर 135 रन रहा.

हेडली ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 400 विकेट से अधिक विकेट लिये है.

ली ताहू और एमी सटरथवेट

न्यूज़ीलैंड में समलैंगिक विवाह को 2016 से कानूनी तौर पर मान्यता प्राप्त है.

न्यूजीलैंड की इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर ली तहुु और एमी ने मार्च 2017 में एक-दूसरे के साथ शादी कर ली.

सटरथवेट न्यूजीलैंड की वर्तमान कप्तान हैं और उन्होंने 101 एकदिवसीय और 75 T20I मैच खेले हैं. तो वहीं दूसरी ओर, ली ताहू एक तूफानी तेज गेंदबाज है, जो 48 एकदिवसीय और 32 T20 खेल चुकी है.

हाल ही में एमी सटरथवेट और ली ताहू के घर बेटी ने जन्म लिया है,इस बात की जानकारी ताहू ने दी है और अपने पहले बच्चे की फोटो भी शेयर की है.

हालांकि इसमें उन्होंने बच्ची का चेहरा नहीं दिखाया था.

गाए डी अल्विस और रासंजली सिल्वा

श्री लंका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ डी अल्विस ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रासंजली सिल्वा को अपना जीवन साथी बनाया था.

गाए डी अल्विस ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए सन 1983 से लेकर 1988 तक कुल मिलाकर 11 टेस्ट और 31 एकदिवसीय मुकाबलें खेले.

रासंजली सिल्वा ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के लिए एक टेस्ट मैच और 22 वनडे मैचों में शिरकत की.

इतना ही नहीं रासंजली सिल्वा ने श्रीलंका के लिए सन 1997 (भारत) और साल 2000 (न्यूजीलैंड) के महिला एकदिवसीय विश्व कप भी खेले हैं.

रोजर प्रिडॉक्स और रूथ बेस्टब्रुक

अंग्रेज सलामी बल्लेबाज रोजर प्रिडॉक्स ने महिला टीम की खिलाड़ी रूथ वेस्टब्रुक को शादी के बंधन बांधा.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रोजर प्रिडॉक्स ने 1968-1969 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला. लेकिन इसके अलावा उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट लंबे वक्त तक खेला था.

उनकी पत्नी रूथ बेस्टब्रुक ने 1953 से 1968 तक इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के लिए 11 टेस्ट मैच खेले.

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रूथ 1988 में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के लिए पहली स्थायी कोच थी.

उसके तहत, इंग्लैंड ने 1993 विश्व कप जीता था. रुथ का निधन अप्रैल 2016 में 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

यह भी पढ़े : एक नज़र क्रिकेट की दुनिया के तीन महान ऑलराउंडर पर

Tags

Share this story