शानदार फील्डिंग करने वाले 5 खिलाड़ी , भारतीय भी है सूची में शामिल

 
शानदार फील्डिंग करने वाले 5 खिलाड़ी , भारतीय भी है सूची में शामिल

क्रिकेट में किसी भी टीम के जीतने के लिये केवल बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ काफी नही होते है बेहतर फील्डिंग भी एक पल में खेल का पाँसा पलटने की हिम्मत रखती है.

और ऐसा भी कई बार देखने को मिला हैं जब एक शानदार कैच ने पूरे मैच का रुख बदल दिया हैं.

भारतीय व विदेशी टीमों में ऐसे कई खिलाड़ी है जिनकी बेहतरीन फील्डिंग के दम पर उस टीम ने कई मैचों को अपने नाम किया है.

जोंटी रोड्स

जोंटी रोड्स को क्रिकेट में शानदार फील्डिंग का जनक माना जाता है.

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए रोड्स की फील्डिंग ने कई बार मैच का रूख बदलने में मदद की.

यही वजह है कि रोड्स की गिनती सबसे महान फील्डर के तौर पर होती है.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स अपनी फील्डिंग के कारण ही लंबे समय तक दक्षिण अफ्रीका की टीम का हिस्सा रहे.

WhatsApp Group Join Now

रविन्द्र जडेजा

रविन्द्र जडेजा को भारतीय टीम के कोच श्रीधर ने सदी का सबसे बेहतरीन फील्डर बताया है.

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी आईपीएल के दौरान जडेजा की सराहना की थी.

उन्होंने कहा था, जडेजा ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच का रूख बदल सकते हैं. पिछले कुछ वर्षो में हमने उनकी बल्लेबाजी में काफी परिवर्तन देखा है.

अभी हाल ही आईपीएल के दौरान जडेजा ने एक ही मैच में अपनी बेहतरीन फील्डिंग से 4 कैच लिये थे.

अगस्त 2013 में आईसीसी की वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में जडेजा टॉप पर पहुंचे थे.

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने खेल के इतिहास में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल कैच पकड़े हैं.

वे बल्लेबाज़ी व फील्डिंग दोनों ही क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करने में माहिर थे.

वह अब तक के एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 से अधिक कैच पकड़े हैं.

उन्होंने अपने करियर के ज्यादातर कैच वनडे में पकड़े हैं. महेला ने टेस्ट में 205 जबकि वनडे में 218 कैच पकड़े हैं.

राहुल द्रविड़

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की गिनती ना केवल सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है जबकि वह टीम इंडिया के अब तक के सबसे अच्छे फील्डरों में से भी एक हैं.

मुख्य तौर पर स्लिप फील्डरों में रहे द्रविड़ ने शॉर्ट लेग और सिली पॉइंट पर भी फील्डिंग की.

राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट मैच खेले और 52.31 की औसत से कुल 13,288 रन बनाए.साथ ही उन्होंने सबसे लंबे फॉर्मेट में कुल 210 कैच भी लपके.

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी खिलाड़ी के ये सर्वाधिक कैच हैं.

रिकी पोंटिंग

पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम क्रिकेट के नामी रिकॉर्डो की सूची में जरूर ही पाया जाता था.

पोंटिंग अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं. 717 पारियों में, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कुल 364 कैच लिये हैं

जिसमें से अधिकांश टेस्ट मैचों में आए. द्रविड़ की तरह, पोंटिंग को उनकी असाधारण फील्डिंग स्लिप-कॉर्डन के लिए भी जाना जाता था.

यह भी पढ़े : 5 भारतीय खिलाड़ी जो नहीं कर पाए अपनी जगह के साथ न्याय

Tags

Share this story