5 भारतीय खिलाड़ी, क्रिकेट प्रेमी जिनसे सबसे ज्यादा नफरत करते हैं

 
5 भारतीय खिलाड़ी, क्रिकेट प्रेमी जिनसे सबसे ज्यादा नफरत करते हैं

भारत में क्रिकेट खेल नहीं भावना है। इस भावना ने कई खिलाड़ियों को स्टार बना दिया वहीं कई खिलाड़ियों को विलेन की केटेगरी में शामिल कर दिया गया है।

आज हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने मैदान पर अच्छा खेल दिखाया। क्रिकेट फैंस का दिल भी जीता, लेकिन धीरे-धीरे फैंस उनसे नफरत करने लगे।

  1. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)

मिस्टर कूल के नाम से फेमस धोनी को जहां हिंदुस्तान का आवाम बेहतरीन कप्तान मानता है। वहीं क्रिकेट प्रेमियों का एक तपका धोनी से नफरत करता है। सौरव गांगुली, गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ी जो उस दौरान फॉर्म में थे, उन्हें फिटनेस का हवाला देकर टीम से बाहर का रास्ता दिखाया था। इस खिलाड़ियों के फैन खुले तौर पर धोनी का विरोध करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
5 भारतीय खिलाड़ी, क्रिकेट प्रेमी जिनसे सबसे ज्यादा नफरत करते हैं
Source-Twitter
  1. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu)

सिद्धू को सिर्फ क्रिकेट की वजह से नहीं बल्कि वाकपटुता और शायरी की वजह से भी जाने जाते हैं। अपने छक्के के लिए प्रसिद्ध सिद्धू 51 टेस्ट और 136 वनडे मैच खेल चुके हैं।

लोगों के विरोध का वजह उनकी राजनीति है। कुछ साल पहले पाकिस्तान जाकर उनके मिलिट्री जनरल से भी मिल कर आए थे। जिसके बाद उन्हें पाकिस्तानी-पाकिस्तानी कहा जा रहा था।

5 भारतीय खिलाड़ी, क्रिकेट प्रेमी जिनसे सबसे ज्यादा नफरत करते हैं
Image credit: wikimedia
  1. मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar)

भारत टीम के मनोज 1994 में India VS West Indies के मुकाबले में टीम को जीत के लिए 60-70 रन चाहिए थे। प्रभाकर अंत तक फील्ड पर टिके रहे फिर भी टीम को जीत नहीं दिला पाए। मनोज की धीमी पारी के कारण उन्हें फैंस की नफरत का शिकार होना पड़ा।

4.एस. श्रीसंत (S. Sreesanth)

मैच फिक्सिंग ने कई खिलाड़ियों के करियर पर ग्रहण लगाया है। क्योंकि मैच फिक्सिंग लोंगो का क्रिकेट पर भरोसा दिलाता है। उनमें से एक हैं श्रीसंत। आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए श्रीसंत पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था।

5.मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin)

मैच फिक्सिंग के आरोपी रहे अजहरुद्दीन को बीसीसीआई ने जीवनभर के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया था। एक वक्त
भारत का नेतृत्व करने वाले अजहर सबसे सफल भारतीय वनडे कप्तान में से एक थे।

https://youtu.be/uOR4NNkBSI8

ये भी पढ़ें: ‘आईपीएल जरूरी, सभी के लिए पैसा यहीं से आता है’ क्रिकेट के किस दिग्गज ने कहा?

Tags

Share this story