5 दिग्गज खिलाड़ी जिनका करियर कप्तान से मतभेद के चलते समय से पहले हुआ खत्म

  
5 दिग्गज खिलाड़ी जिनका करियर कप्तान से मतभेद के चलते समय से पहले हुआ खत्म

जंगल में रह कर शेर से दुश्मनी मूर्खता भी है और रिस्की भी। यह फार्मूला हर जगह अप्लाई होता है। इसी सिलसिले में आज हम क्रिकेट के उन खिलाड़ियों का नाम बताएंगे जो कप्तान की वजह से बर्बाद हो गए या जिनका कैरियर चौपट हो गया।

कई खिलाड़ियों का रिश्ता कप्तान तथा क्रिकेट बोर्ड से अच्छा नहीं होने के कारण उस खिलाड़ी का करियर चौपट हो गया। इस कड़ी में पांच खिलाड़ी शामिल है जिस में प्रतिभा की कमी नहीं थी लेकिन कप्तान तथा क्रिकेट बोर्ड से खटास के कारण उन्होंने समय से पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

-केविन पीटरसन

इंग्लैंड में क्रिकेट में Kevin Pietersen का नाम बहुत ही अदब से लिया जाता है। हालांकि इस खिलाड़ी का कैरियर कप्तान तथा क्रिकेट बोर्ड के साथ लड़ाई के कारण ही खत्म हुआ था।

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम को बहुत ही बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद बोर्ड ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया था।

-अंबाटी रायडू

भारत के ambati Rayudu के करियर को चौपट करने में विराट कोहली और बोर्ड का हाथ बताया जाता है। अच्छे प्रदर्शन के बाद भी वह कभी टीम के नियमित सदस्य नहीं बन पाए। इस बात का अंदाजा विश्व कप 2019 में लग गया जब वो नंबर 4 पर बल्लेबाजी के प्रबल दावेदार थे, लेकिन उनका चयन अंत समय तक नहीं हुआ।

जब विजय शंकर के चोटिल होने के बाद भी बोर्ड ने रायडू को नजरंदाज़ करके Rishabh pant को चुना। इसके बाद रायडू ने क्रिकेट से संन्यास की भी घोषणा किया था।

-शोएब अख्तर
पाकिस्तान के खतरनाक गेंदबाज अख्तर और बोर्ड का विवाद किसी से छुपा नहीं है। वह सिर्फ बल्लेबाज को परेशान नहीं करते थे बल्कि बोर्ड को भी करते रहते थे।जिसका खामियाजा उन्हें खुद भुगतना पड़ा और इसी कारण उन्हें वक्त से पहले क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा।

-वीरेंद्र सहवाग
विवादों में रहने वाले सहवाग से बल्ले से नहीं बल्कि मुंह से भी आग उगला करते हैं। उन्होंने मीडिया के सामने कई बार धोनी पर उनके करियर को छोटा करने का आरोप लगाया है। 2012 में सहवाग और धोनी के बीच के रिश्ते की खटास बात शुरु हुई थी।

-गोतम गंभीर
Gautam Gambhir का नाम सबसे अग्रिम पंक्ति में आता है। जब कप्तान और खिलाड़ी के विवाद की चर्चा होती है। मीडिया तक गंभीर और धोनी के बयानबाजी से परेशान रहते थे। गंभीर ने कई बार press conference में कुछ ऐसे बयान दिए, जिसके बाद बोर्ड धोनी के साथ खड़ा हो गया और गौतम गंभीर को टीम से बाहर कर दिया गया।

https://youtu.be/p4yHyGm6UoY

ये भी पढ़ें: कप्तानी से हटाए जाने पर पहली बार बोले विराट कोहली, रोहित से तकरार पर ये बोला

Share this story

Around The Web

अभी अभी