99 रन बनाकर पवेलियन लौटने वाले 5 खिलाड़ी
जब कोई बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा हो और 99 रन बनाकर अचानक आउट हो जाये,तो यह क्षण न केवल उस बल्लेबाज बल्कि पूरी टीम के लिये किसी बुरे सपने से कम नही होगा.
क्रिकेट इतिहास ऐसे कई अभागे क्रिकेटरों के किस्सों से भरा पड़ा है जो एक से ज्यादा बार 99 रनों के स्कोर पर आउट हुए.
तो आइये एक नज़र डालते है उन क्रिकेटर पर जिनकी किस्मत ने उन्हें 99 रन के बड़े स्कोर पर धोखा दिया.
सचिन तेंदुलकर
"भारत रत्न" सचिन तेंदुलकर का नाम भी इस दुर्भाग्य से भरी सूची में अंकित है.
और उनके साथ यह हादसा साल 2007 में एक बार नही बल्कि 3-3 बार हुआ है.
पहली बार सचिन कट शॉट खेलने के कारण 99 पर आउट हो गये थे,
दूसरी बार 112 गेंदों में 99 रनों पर आउट हो गए और तीसरी बार तेंदुलकर ने उमर गुल की गेंद पर कामरान अकमल को कैच थमा दिया और वे 99 रनों पर आउट हो गए.
भारत ने इस मैच में 321 रन जरूर बनाए लेकिन पाकिस्तान ने ये मैच 4 विकेट से जीत लिया.
विराट कोहली
इस कड़ी में अगला नाम आता है भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा था,
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली एक समय 99 गेंदों में 99 रन बनाकर खेल रहे थे. पारी का 40वां ओवर चल रहा था.
रवि रामपॉल ओवर की अंतिम गेंद लेकर आए कोहली ने गेंद को घुमाने की कोशिश की लेकिन गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर नहीं आई और उन्होंने जेसन होल्डर को कैच दे दिया और इस तरह कोहली 99 रनों पर आउट हो गए.
और इसी के साथ भारतीय टीम ने ये मैच भी अपने हाथ से गंवा दिया था.
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा भी इस दुर्भाग्य के शिकार हो चुके है.
वर्ष 2016 में 23 जनवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में मैच खेला जा रहा था.
भारतीय पारी के दौरान रोहित 99 पर बैटिंग कर रहे थे,पारी का 35वां ओवर चल रहा था.
इसी बीच ओवर की पांचवीं गेंद जॉन हेस्टिंग्स लेकर आए. रोहित शर्मा इस गेंद पर बुरी तरह से बीट हुए और विकेटकीपर मैथ्यू वेड को अपना विकेट दे डाला
रिची रिचर्डसन
क्रिकेट का पॉवर हाउस कहे जाने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी इस गम से अछूते नही है.
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रिची रिचर्डसन पाकिस्तान के खिलाफ रोटोमैन शारजाह कप के पहले मैच में 99 रनों पर नाबाद थे.
यह मैच 15 नवंबर 1985 को शारजाह में खेला गया था.
वेस्टइंडीज प्रतियोगिता जीतने के लिए 199 रनों का पीछा कर रही थी और रिचर्डसन ने 141 गेंदों में 99 रन बनाए, लेकिन वह लक्ष्य को पार करने से पहले शतक नहीं बना सके थे.
उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया था.
मोहम्मद यूसुफ
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और एशिया के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक, मोहम्मद यूसुफ भी इस सूची में खुद को पाते हैं.
15 नवंबर, 2007 को ग्वालियर में खेले गए पाकिस्तान के भारत दौरे के चौथे वनडे में यूसुफ नाबाद 99 रन पर थे.
मोहम्मद यूसुफ ने 104 गेंदों का सामना किया था और अपनी इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाये थे.
पाकिस्तान ने इस मैच में 255 रन का स्कोर बनाया था. लेकिन इस मैच को भारत ने 6 विकेट से जीत लिया था.
यह भी पढ़े : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नई जर्सी के साथ उतरेगी भारतीय क्रिकेट टीम, देखें तस्वीरें