IPL 2022: आईपीएल के मैचों से 26 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, यहां देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
IPL 2022: आईपीएल सीजन 15 में फ्रेंचाईजीज (IPL franchise) को तगड़ा झटका लगने वाला है. 26 मार्च से आईपीएल (IPL 2022) का धमाकेदार आगाज होने वाला है. ऐसे में खबर आ रही है कि आईपीएल के शुरूआती मैचों से 26 विदेशी खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं.
इन खिलाड़ियों पर आईपीएल फ्रेंचाईजीज ने पानी की तरह पैसा बहाया है. ऐसे में इन खिलाड़ियों के मैच ना खेलने का खामियाजा टीम मालिकों को चुकाना पड़ सकता है. इन 26 विदेशी खिलाड़ियों के आईपीएल के शुरूआती मैच मिस करने की वजह है आईपीएल मैचों की तारीखों पर इनके देश के लिए खेले जाने वाले मैचों से टकराव है।
आईपीएल के दौरान देश के लिय खेलेंगी ये टीमें
वेस्टइंडीज और इग्लैंड सीरीज का अंतिम मैच 28 मार्च, पाकिस्तान और ऑस्टेलिया सीरीज 5 अप्रैल, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश का लास्ट मैच 12 अप्रैल को खत्म होने वाला है. ऐसे में आईपीएल की 10 टीमों के लिए खेलने वाले इन 26 विदेशी खिलाड़ियों का लीग के शुरूआती मैच खेलना संभव नहीं है.
ये हैं वो 26 विदेशी खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस को 50 लाख में खरीदा है. वो सीएसके के लिए लगभग 5 मैचों में मौजूद नहीं होंगे. मुबई इंडियंस के जोफ्रा आर्चर भी चोट के कारण टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे. कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए पाकिस्तान सीरीज के लिए ऑस्टेलिया के वनडे और टी-20 टीम के कप्तान एरोन फिंच और पैट कमिंस उपलब्ध नहीं होंगे. फिंच 5 जबकि कमिंस 2-3 मैच कोलकाता के लिए नहीं खेल पाएंगे. साउथ अफ्रीका के रस्सी वैन डेर डूसन भी बांग्लादेश में होंगे और 5 मैच मिस कर सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बॉलर सीन एबॉट और दक्षिण अफ्रीका फास्ट बॉलर मार्को जेनसन और बेट्समैन एडेन मार्करम भी पांच मैचों के लिए बाहर रह सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उनको भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श के बिना ही कुछ मैचों में मैदान पर उतरना पड़ सकता है। दिल्ली के लिए एनरिक नॉर्टजे भी उपलब्ध नहीं होंगे जबिक मुस्तफिजुर रहमान और लुंगी एनगिडी बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रही सीरीज की वजह से लगभग पांच मैच नहीं खेल पाएंगे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ऑस्टेलिया के तीन खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेजलवुड और जेसन बेहरेनडॉर्फ भी कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे. अगर बात पंजाब किंग्स की करें तो इग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो, साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा और ऑस्टेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस लगभग चार से पांच मैच मिस कर सकते हैं. गुजरात टाइटंस के लिए साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ भी कुछ मैच मिस कर सकते हैं.
इस आईपीएल नई टीम के तौर पर शामिल हुई लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लग सकता है. टीम के पांच खिलाड़ी 5 या उससे ज्यादा मैच मिस कर सकते हैं. इन खिलाड़ियों में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक, इंग्लैंड के फास्ट बॉलर मार्क वुड, वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स और जेसन होल्डर की जोड़ी भी कुछ मैच मिस कर सकती है. इसके अलावा ऑस्टेलिया के मार्कस स्टोइनिस भी लगभग पांच मैच मिस कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : IPL 2022: RCB के नए कप्तान फाफ डू प्लेसी ने किया बड़ा वादा, धोनी को लेकर दिया ये बयान