एक नज़र क्रिकेट की दुनिया के तीन महान ऑलराउंडर पर
क्रिकेट जगत में ऐसे कई सारे ऑलराउंडर देखने को मिले हैं जिन्होंने अपनी टीम को कई अहम मैचों में जीत दिलवाई है. आज के दौर में भी इनके बिना क्रिकेट का खेल अधूरा होता है.
ऑल राउंडर किसी भी टीम के लिये आँख के तारे के समान होते है क्योंकि ये गेंद व बल्ले दोनो से ही समान तरह का प्रदर्शन करते है.
और इनकी मौजूदगी किसी भी टीम को मजबूती प्रदान करती है.
जैक कैलिस
जैक कैलिस को दुनिया के सबसे महान ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता था.गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी कैलिस दोनों ही चीज़ों में खरे उतरते थे.
इन्होनें अपना पहला टेस्ट 14 दिसंबर 1995 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था,जबकि पहला वनडे 9 जनवरी 1995 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. कैलिस ने अपने वनडे करियर में 328 मुकाबले खेले थे.
जिसमें 44.36 की शानदार औसत से 11579 रन बनाए थे.
कैलिस ने अपने वनडे करियर में 17 शतक और 86 अर्धशतक भी जड़े थे.गेंदबाजी करते हुए कैलिस ने वनडे करियर में 273 विकेट भी लिए थे.
इनके टेस्ट करियर पर नज़र डालें, तो इसमें कैलिस ने 166 टेस्ट खेले थे,जिसमें 55.37 की औसत से 13289 रन बनाए.
टेस्ट करियर में कैलिस ने 45 शतक और 58 अर्धशतक लगाए थे, और 292 विकेट भी लेने में सफल रहे थे.
शॉन पोलॉक
दक्षिण अफ्रीकी टीम के सबसे तेज और सफल गेंदबाजों में से एक शॉन पोलक दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक रहे हैं.
पोलॉक ने अपना टेस्ट डेब्यू 16 नवंबर 1995 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था.
पोलक ने अपने टेस्ट करियर में कुल 108 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 421 विकेट अपने नाम किये थे,इसके साथ अपने टेस्ट करियर में 32.32 की औसत से 3781 रन बनाए थे.
पोलॉक के नाम टेस्ट करियर में दो शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है.
इनके वनडे करियर की बात करें तो पोलक ने 303 वनडे मैच खेलते हुए 393 विकेट झटके थे, और 5 बार एक मैच में 5 से ज्यादा विकेट लेने में भी सफल रहे थे.
पोलॉक ने अपने वनडे करियर में 26.45 की औसत से 3519 रन बनाए थे.वनडे में पोलक ने एक शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए हैं.
शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक खेले गए 342 मैचों में 11933 रन बनाए हैं.
जिसमें टेस्ट में 3930 रन, वनडे में 6436 रन और टी-20 इंटरनेशनल में 1567 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 82 अर्धशतक जड़े हैं.
गेंदबाजी में शाकिब ने 569 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए हैं.
टेस्ट में उन्होंने 210 विकेट, वनडे में 266 विकेट औऱ टी-20 इंटरनेशनल में 92 विकेट अपने खाते में डाले हैं.
हालाँकि शाकिब अपने क्रिकेट करियर में एक साल का वैन भी झेल चुके है.
यह भी पढ़े : फैशन सेंस में बॉलीवुड एक्टर्स को मात देने वाले 5भारतीय क्रिकेटर्स