Video TATA IPL 2022: Dhoni ने उठाई ईंट तो जडेजा ने हाथ में लिया ये औजार, फिर हुआ टीम में घमासान देखें वीडियो

 

Video TATA IPL 2022: आईपीएल के ओपनिंग मैच में मुंबई के वानखेड़े में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के हाथों मिली हार बाद से ही टीम की आलोचना हर तरफ हो रही है.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मैच से एक दिन पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) को कप्तनी के पद से हटाकर भारतीय स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा के हाथों में चेन्नई की कमान सौंप दी थी. जिसके बाद जडेजा ना तो मैच में अपना रंग बिखेर पाए और ना ही अपनी टीम को जीत दिला पाए.

अब चेन्नई की टीम पहले मैच में मिली हार के बाद एक विडीयो में एक साथ दिखाई दी है. विडियो में टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी समेत सभी खिलाड़ियो से टीम बिल्डिंग एक्टिविटी करवाते नजर आ रहे है. इस वीडियो में टीम का हर एक खिलाड़ी मिलकर साथ में काम करता नजर आ रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर चेन्नई के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

इस वीडियो में धोनी समेत कप्तान रविंद्र जडेजा और टीम के सभी सदस्य कोच के नेत्रत्व में मकान बनाने वाले मिस्त्री बने दिखाई दे रहे हैं. हर एक खिलाड़ी के हाथों में ईटें और सीमेंट है. जिससे वो कन्नी की मदद से दिवार बनाने की कोशिश कर रहे है. आप विडियो में देख सकते हैं कि किस तरह सभी खिलाड़ी एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. और ये वीडियो टीम की एकता का परिचय दे रहा है.

बता दें कि केकेआर के हाथों पहले मैच में मिली हार के बाद अब सीएसके अपना अगला मुकाबला 31 मार्च को मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से अपना पहला मैच हार चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेलन वाली है.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, SRH Vs RR: IPL में हैदराबाद और राजस्थान 15 बार आ चुके हैं आमने-सामने, जानें कौन कितनी बार बना बाजीगर

जरूर देखें : IPL Salary Structure: खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी से कैसे मिलते हैं पैसे?

https://www.youtube.com/watch?v=apjTQ515Rvs&t=11s

Tags

Share this story