एक साल बाद रिंग में दिखेंगी मैरिकोम,भारतीय मुक्केबाजी दल का करेंगी नेतृत्व
स्टार महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम स्पेन में एक मार्च से 7 मार्च तक होने वाले बाक्सम इंटरनेशनल टूर्नामेंट में 14 सदस्यीय भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगी. रविवार को रवाना हुई टीम में मैरीकॉम के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63 भारवर्ग) भी शामिल हैं. दोनों मुक्केबाज पिछले साल मार्च में जॉर्डन में हुए एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर्स के बाद पहली बार रिंग में उतरेंगे. mykhel.com ने ट्वीट कर इस खबर की जानकारी दी है
खेल ख़बरों से जुड़े इस चैनल ने अपने खबर में भारतीय मुक्केबाजी संघ को टैग भी किया है. खबर के मुताबिक, रविवार की सुबह एक 14 सदस्यीय मजबूत भारतीय मुक्केबाजी टीम कास्टेलन, स्पेन के लिए रवाना हो गई है जो आगामी 1 मार्च से 7 मार्च तक होने वाले आगामी बॉक्सम इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भाग लेगी.
इसके अलावे युवा मुक्केबाज जैस्मीन, जो शिविर के दौरान अत्यधिक प्रभावशाली थी, अपने पहले वरिष्ठ दौरे के दौरान मुक्केबाजों के साथ भी है. वह महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में भाग लेंगी. इन सभी में छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम (51 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेल रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किग्रा) मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं. भारतीय टीम में आठ पुरुष और छह महिला मुक्केबाज हैं. इनमें से ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके नौ मुक्केबाज शामिल हैं
बता दें कि टूर्नामेंट में 19 देशों के मुक्केबाज हिस्सा लेंगे. युवा मुक्केबाज जैसमीन पर भी निगाह होंगी जो 57 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा लेंगी
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद की Ayushi Soni की मेहनत लाई रंग, भारतीय टी-20 महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन