TATA IPL 2022, LSG vs GT: राहुल को लेकर कॉमेंट्री टीम ने मैच के दौरान बोला कुछ ऐसा कि सुनकर हो जाएंगे आप हैरान
TATA IPL 2022, LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (TATA IPL 2022) का चौथा मुकाबला इस बार की दो नई टीमों लखनऊ सुपर जॉयंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच चल रहे मुकाबले में लखनऊ की टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं.
केएल राहुल (KL Rahul) के शून्य पर आउट होने के बाद मैच के 11 वें ओवर में कॉमेंट्री करते हुए भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopara) ने एक ऐसी बात कह दी जिससे कॉमेंट्री टीम में मौजूद सभी लोग हंस पड़े.
दरअसल भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान, धवन कुलकर्णी और आकाश चोपड़ा कॉमेट्री कर रहे थे तभी आकाश ने कहा कि केएल राहुल को हमारे बीच बैठे एक गेंदबाज ने भी शून्य के स्कोर पर आउट किया है. जिस पर इरफान धवन कुलकर्णी से बोले अब करो अपनी तारीफ. तब धवन ने जब में गुजरात लांयस के लिए खेल रहा था तब मैंने बैंगलोर के लिए खेलने आए केएल राहुल को शून्य के स्कोर पर कैच आउट कराया था. उस वक्त मेरे कप्तान सुरेश रैना भाई थे. उन्होंने उस वक्त मेरे उपर भरोसा जताया था.
बता दें कि केएल राहुल बैंगलोर के लिए खेलते हुए उस वक्त शून्य पर आउट हुए थे उसके बाद से वो अब तक कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए थे. इस मैच में उन्हें मोहम्मद शमी ने मैच की पहली ही गेंद पर मैथ्यू वैड के हाथों विकेट पीछे कैच आउट कराया था.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस –
शुभमन गिल
मैथ्यू वेड
विजय शंकर
अभिनव मनोहर
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
लॉकी फर्ग्यूसन
वरुण आरोन
मोहम्मद शमी
लखनऊ सुपर जॉयंट्स –
केएल राहुल (कप्तान)
क्विंटन डी कॉक
एविन लुईस
मनीष पांडे
दीपक हुड्डा
क्रुणाल पांड्या
मोहसिन खान
आयुष बडोनी
दुशमंथा चमीरा
रवि बिश्नोई
अवेश खान
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, LSG Vs GT: गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर केएल राहुल को दिया बल्लेबाजी का न्योता