Aakash Chopra ने भारत के स्टार बल्लेबाज को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा - मेरी राय में वो अभी नहीं है तैयार

 
Aakash Chopra ने भारत के स्टार बल्लेबाज को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा - मेरी राय में वो अभी नहीं है तैयार

Aakash Chopra: पूर्व इंडियन क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) आए दिन अपने यूट्यूब चैनल पर कोई ना कोई बयान देते रहते हैं. आकाश इसके चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. अब उन्होंने भारत की टीम के कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल भारत में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप की शुरूआत होने वाली है. क्रिकेट के कुछ जानकार रोहित शर्मा के लिए इस आखिरी वर्ल्ड कप मान रहे हैं और क्रिकेट के गलियारों में बातें चल रहीं हैं कि इस वर्ल्ड कप के बाद भारत को नया कप्तान मिलने वाला है जबकि टीम से रोहित शर्मा की छुट्टी हो सकती है. इस पूरे मामले पर आकाश चोपड़ा ने भी अपनी राय रखी है.

अय्यर को खुद को करना होगा साबित

उन्होंने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल इस बारे में बात करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आकाश ने कहा कि, "श्रेयस अय्यर अच्छे खिलाड़ी हैं, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने अपने डेब्यू मैच में उन्होंने शतक जमाया था लेकिन मेरी राय में टेस्ट बल्लेबाज के रूप में श्रेयस अय्यर को अभी भी बहुत कुछ साबित करना है."

WhatsApp Group Join Now

दो चीजों पर करो काम

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, "बांग्लादेश में श्रेयस ने बहुत अच्छा खेल दिखाया. इसके कोई शक नहीं हैं कि वो स्पिन को बहुत अच्छा खेलते हैं. अय्यर को दो चीजें पर काम करना होगा. जो उनके करियर को परिभाषित कर सकती हैं. पहला है स्विंग करती गेंद और दूसरा है बाउंसर."

आकाश ने कहा कि, "जब तक वह इन दोनों चीजों में माहिर नहीं हो जाते, तब तक यह कहना भी मुश्किल है कि उनका टेस्ट करियर आगे बढ़ेगा या नहीं. इसलिए उन्हें भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान कहना जल्दबाजी होगी. कप्तानी के लिए अभी उनके पास काफी समय है.’

https://www.youtube.com/watch?v=zpxkm9YYwxM

ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी

Tags

Share this story