AFG vs IRE: मेलबर्न में बारिश के चलते अफगानिस्तान-आयरलैंड मैच हुआ रद्द, ये टीम लगभग सेमीफाइनल की रेस से हुई बाहर

  
AFG vs IRE: मेलबर्न में बारिश के चलते अफगानिस्तान-आयरलैंड मैच हुआ रद्द, ये टीम लगभग सेमीफाइनल की रेस से हुई बाहर

आज, यानी 28 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे से टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में सुपर 12 का मैच अफगानिस्तान और आयरलैंड (AFG vs IRE) के बीच होने वाला था. जो बारिश की भेंट चढ़ गया. ये मैच मेलबर्न के एमसीजी में खेला जाने वाला थ लेकिन बारिश के चलते मैच शुरू ही नहीं हो पाया. यहां तक की इस. मैच में टॉस भी नहीं हो पाया. जिसके बाद काफी समय तक बारिश के रूकने का इंतजार किया गया. और जब बारिश समय पर नहीं रूकी तो इस मैच को अपायर द्वारा रद्द घोषित कर दिया गया.

इसके बाद अफगानिस्तान (Afghanistan vs Ireland) और आयरलैंड (Ireland) की टीमों ने 1-1 प्वाइंट शेयर किए. इसी के साथ अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है. जबकि आयरलैंड की टीम का अभी भी कोई चांस हैं.

https://twitter.com/ICC/status/1585870471316258816?s=20&t=VP0U6EDIMLICe8qEjcDQ1Q

मैच डिटेल्स

मैच: अफगानिस्तान vs आयरलैंड, मैच 25, सुपर 12, ग्रुप 1
दिनांक और समय: 28 अक्टूबर, सुबह 9:30 बजे IST
स्थान: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स

https://twitter.com/ICC/status/1585839171033260032?s=20&t=VP0U6EDIMLICe8qEjcDQ1Q

AFG vs IRE पिच रिपोर्ट

मैच मेलबर्न के एमसीजी में खेला जाएगा। सतह बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है और बल्लेबाजों को शॉट्स के लिए मूल्य मिलता है। शुरुआती कुछ ओवरों में पेसरों को कुछ मूवमेंट भी मिलता है। 150 बराबर स्कोर है.

AFG vs IRE: मेलबर्न में बारिश के चलते अफगानिस्तान-आयरलैंड मैच हुआ रद्द, ये टीम लगभग सेमीफाइनल की रेस से हुई बाहर

AFG vs IRE संभावित प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान: 

ज़ज़ई, गुरबाज़

इब्राहिम ज़दरान

उस्मान गनी

नजीबुल्लाह

मोहम्मद नबी

अजमतुल्लाह

राशिद खान

मुजीब

फरीद अहमद

फारूकी

आयरलैंड

पॉल स्टर्लिंग

एंड्रयू बालबर्नी

लोर्कन टकर

हैरी टेक्टर

कर्टिस कैंपर

जॉर्ज डॉकरेल

गैरेथ डेलनी

मार्क अडायर

बैरी मैकार्थी

फिओन हैंड

जोश लिटिल

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी