ASIA CUP 2023: एशिया कप में बांग्लादेश VS अफगानिस्तान मैच, मिराज- शान्तो ने खेली अर्धशतकीय साझेदार पारी

 
asia cup

ASIA CUP 2023: आज एशिया कप का चौथा मैच बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (Bangladesh vs Afghanistan)  के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने  पहले टॉस जीतकर  बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम ने 35 ओवर में दो विकेट पर 202 रन बना लिए हैं. मेहदी हसन मिराज और नजमुल हुसैन शान्तो क्रीज पर हैं. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है. तौहीद ह्रदॉय जीरो पर आउट हुए गए, उनको गुलबदीन नैब ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों कैच पकड़वाया. इससे पहले मोहम्मद नईम को 28 रनों पर मुजीब उर रहमान ने बोल्ड कर दिया. 

ओपनर्स की अर्धशतकीय साझेदार पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम के ओपनर्स ने अर्धशतकीय (fifties)  साझेदारी की . कप्तान शाकिब अल हसन ने अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया . इस बार मोहम्मद नईम के साथ मेहदी हसन मिराज को पारी की शुरुआत करने भेजा किया. दोनों ने 60 बॉल पर 60 रन जोड़े . जिसके बाद नईम मिराज की साझेदारी को मुजीब उर रहमान ने तोड़ा.

WhatsApp Group Join Now


पावरप्ले- बांग्लादेश ने की शानदार शुरुआत

बांग्लादेश टीम ने पारी की धमाकेदार शुरुआत की. टीम ने शुरुआती 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान के साथ 60 रन बनाए. नजीब उर रहमान ने पावरप्ले की आखिरी बॉल पर विकेट लेने में सफल रहे . यहां पर मोहम्मद नईम मात्र 28 रनों पर आउट आउट हो गए. 

ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट

1) नईम मोहम्मद 28 रन बनाकर मुजीब उर रहमान के हाथों 10 वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड किया.

2)  तौहीद ह्रदॉय बिना कोई एक रन बनाए 11 वें ओवर की तीसरी बॉल पर कप्तान शाहिदी के हाथों कैच होने पर आउट हो गए. बांग्लादेशी प्लेयर नैब ने ऑफ स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ गेंद डाली थी जो बल्ले का बाहरी किनारा लगकर स्लिप पर खड़े शाहिदी के पास चली गई जिसके बाद उन्होंने झट से कैंच कर लिया.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान),मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और हसन महमूद,मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद ह्रदॉय, शमीम हुसैन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन.

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), करीम जन्नत, फजल हक फारूकी, इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, और गुलबदीन नैब.

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023: एशिया कप में आज बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान का मुक़ाबला , दोनों टीमें चौथी बार भिड़ेगी, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन 

Tags

Share this story