आखिर आईपीएल के संस्थापक ने बीसीसीआई पर क्यों उठाया सवाल?, बताया जोकर
‘मुझे लगता है कि सट्टेबाजी कंपनियां आईपीएल टीम खरीद सकती हैं। शायद कोई नया नियम आ गया है। बोली जीतने वाला एक बोलीदाता एक बड़ी सट्टेबाजी कंपनी का मालिक भी है। आगे क्या होगा।
क्या बीसीसीआई ने अपना काम नहीं किया। भ्रष्टाचार रोधी इकाइयां ऐसे मामले में क्या करेंगी।’ ये ट्वीट 26 अक्टूबर 2021 को इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक के रूप में माने जाने वाले ललित मोदी ने किया था।
आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने दुनिया की सबसे महंगी घरेलू क्रिकेट टी20 लीग में निजी इक्विटी फर्म सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स को टीम खरीदने की मंजूरी देने पर सवाल उठाया। हालांकि मोदी ने इससे पहले भी कई बार आईपीएल पर सवाल उठाए हैं। इस आरोप के पीछे उनकी दलील है कि सीवीसी कैपिटल का सट्टेबाजी गतिविधियों से जुड़ी कंपनियों में निवेश है।
उन्होंने ट्विटर पर अप्रत्यक्ष रूप से बीसीसीआई को ‘गंवार’ और ‘जोकर’ भी बताया। दरअसल, उन्होंने अपने ट्वीट को #clowns और #jokers पर टैग किया था।
आउटलुक पत्रिका के इंटरव्यू में बीसीसीआई के वरिष्ठ पदाधिकारी कहते हैं कि ‘सीवीसी कैपिटल एक बड़ी निजी इक्विटी कंपनी है। वे सट्टेबाजी कंपनी में हिस्सेदारी लेने के लिए स्वतंत्र हैं, क्योंकि सट्टेबाजी विदेश में कानूनी है।’