फाइनल में निराशा मिलने के बाद परिवार संग खुशियाँ ढूढने निकले भारतीय खिलाड़ी , कर रहे है इंग्लैंड की सैर
खेल में हार और जीत का सिलसिला निरन्तर चलता ही रहता है और इसी बात को बारीकी से समझते हुए फाइनल में हार मिलने के बाद भारतीय टीम खुद को आने वाले समय के लिये तैयार कर रही है.
क्योंकि अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जो अपने नाम करनी है, मगर इससे पहले टीम को 20 दिन का ब्रेक दिया गया है.
और इस ब्रेक का फायदा खिलाड़ी पूरे जोश के साथ उठा रहे है तभी तो वे परिवार के साथ लन्दन की सैर कर रहे है.
रोहित पहुँचे Lost Kingdom
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी रितिका और बेटी का स्टेट्स लगाया, जिसमें वह लॉस्ट किंगडम पार्क में नजर आ रहे हैं.
फ़ोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि वे लोग किंगडम में भरपूर मज़े कर रहे है.
मयंक को भाया पैलेस
एक और भारतीय ओपनर भी लन्दन की गलियों में मस्ती करते नज़र आ रहे है.
मयंक अग्रवाल ने अपनी पत्नी आशिता सूद के साथ ब्राइटन पैलेस के बाहर की फोटो शेयर की हैं और साथ ही वह स्थानीय बाजार और फूड का भी मजा लेते हुए नजर आए है.
14 जुलाई को होगी रवानगी
परिवार के साथ इंग्लैंड में अलग-अलग समय बिताने के बाद सभी खिलाड़ी 14 जुलाई को लंदन में ही वापस से इकट्ठा होंगे और उसके बाद सभी लोग नॉटिंघम के लिए रवाना होंगे, जहां वे इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेंगे.
ये भी पढ़ें : जीत का जश्न मनाते हुए न्यूज़ीलैंड की एक वेबसाइट ने पार की सारी हदें , भारतीय कप्तान विराट कोहली पर की अभद्र टिप्पणी