KL Rahul के बाद कौन होंगे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टी-20 मैच से ठीक एक दिन पहले सीरीज के लिए चुने गए कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल होने के वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. इसके साथ ही इस सीरीज के लिए भारतीय टीम को अपने दोनों सलामी बल्लेबाज मिल गए हैं क्योंकि टीम में तीन सलामी बल्लेबाजों का चयन किया गया था. जिसमें से एक बल्लेबाज यानी राहुल बाहर हो गए हैं. ऐसे में बाकी बचे दो बल्लेबाज टीम के लिए पारी शुरूआत करते नजर आएंगे.
ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज शाम 7 बजे से खेलना है. इस मैच में भारत के लिए ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड पारी की शुरूआत करते हुए नजर आएंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों के रहते हुए केएल राहुल की कमी खलती है या नहीं.
जहां आईपीएल सीजन 15 में केएल राहुल ने शुरूआत से लेकर अंत तक बेहतरीन खेल दिखाया तो वहीं ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड का फॉर्म आईपीएल के शुरुआती मैचों में लड़खड़ाता हुआ नजर आया. जिसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने आईपीएल के अंतिम मैचों में फॉर्म हासिल करते हुए दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया.

ईशान किशन ने 10 टी-20 मैचों में 2 अर्धशतकों की मदद से 289 रन बनाए हैं. जबिक आईपीएल के 75 मैचों में 12 अर्धशतकों के साथ 1870 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने 3 टी-20 मैचों में 39 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल के 36 मैचों में 1207 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : IND Vs SA: आईपीएल के ये स्टार्स भारत के लिए तूफान मचाने के लिए हैं तैयार, जानें इनके ये जुदाई आंकड़े