सचिन के बाद Zaheer Khan ने बता दी अपनी बात, जानें कौन बनेगा टी20 का बादशाह

Zaheer Khan: भारत को पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ अपना पहला मैच मेलबर्न के एमसीजी में खेलना है. इस मैच से पहले देश-विदेश के कई बड़े दिग्गजों ने भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया है. जिसके तहत वो बता रहे हैं कि इस मैच को कौन जीतेगा और कौन-कौन से वो खिलाड़ी होने जो इस मैच में अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे. इसी कड़ी में अब भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) का नाम भी शामिल हो गया है.
फाइनल में जगह बनाएंगी इंडिया
जहीर खान ने भी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि रविवार को भारतीय टीम (Team India) पाकिस्तान को हराएगी. इसके साथ ही टीम इंडिया टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 2022) के फाइनल में टीम इंडिया जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी.

बुमराह के ना होने पर भी है मुझे भरोसा
जहीर खान ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा कि, मैं भारत के साथ जा रहा हूं. मैं जानता हूं बुमराह के चोटिल होने के बाद भारतीय गेंदबाजी के साथ क्या होने वाला है लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में भारतीय खिलाड़ियों ने जो निरंतरता दिखाई है, उसके बाद मैं कह सकता हूं कि निश्चित रूप से भारत फाइनल में पहुंचने का दावेदार बनने जा रहा है. ऐसे में फाइनल मैच दिलचस्प रहेगा.
सचिन ने भी बताया भारत को दावेदार
जहीर खान से पहले भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भविष्यवाणी कर चुके हैं. सचिन ने टेलीग्राफ के साथ एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम अपने टूर्नामेंट के ओपनर बाबर आजम की टीम को हराकर जीत हासिल करेगी.
सचिन ने आगे कहा कि पाकिस्तान को हराने के लिए टीम इंडिया के पास पर्याप्त मारक क्षमता है. भारत पसंदीदा है. बिल्कुल मेरा दिल भारत के साथ है और मैं हमेशा भारत की जीत चाहता हूं. सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं एक भारतीय हूं, मुझे सच में विश्वास है कि हमारे पास इन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है.

सचिन ने टी20 विश्व कप के अपने चार सेमीफाइनलिस्ट भी चुने हैं. भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड होंगे। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड डार्क हॉर्स साबित हो सकते हैं.
पाकिस्तान से यहां होगी भारत की टक्कर
आपको बता दें कि टी20 विश्व कप 2022 में भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में खेलना है. इस मैच के लिए टीम इंडिया मेलबर्न (Melbourne) पहुंच चुकी है. जहां इंडिया पाकिस्तान से रविवार को भिड़ेगी. जहां वो पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी.
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव