आईपीएल के बाद ओलंपिक पर भी पड़ सकती है कोरोना की मार, हो सकता है रद्द

 
आईपीएल के बाद ओलंपिक पर भी पड़ सकती है कोरोना की मार, हो सकता है रद्द

Tokyo 2020: एक कोरोना नामक वायरस ने पूरे विश्व में तांडव मचा रखा है. कोरोनावायरस ने बड़े-बड़े लीग और टूर्नामेंट पर ताला लगवा दिया और अब खेलों के महाकुम्भ ओलंपिक के आयोजन पर भी खतरा बन गया है. खबरों के मुताबिक बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण जापान ने लॉकडाउन बढ़ा दिया है, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि 23 जुलाई, 2021 से शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों को रद्द किया जा सकता है.

इससे पहले मंगलवार को कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद आईपीएल-2021 को भी निलंबित कर दिया गया.

जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित होने जा रही ओलंपिक खेलों से पहले राज्य में स्थिति सामान्य होना आवश्यक होगा. फ़िलहाल वहां 11 मई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है और संक्रमण के दर में गिरावट न दर्ज किए जाने पर देश की सरकार इसे और बढ़ाने का फैसला ले सकती है. अधिकारी कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. ऐसे में खेलों के महाकुम्भ के आयोजन पर सवालिया निशान बना हुआ है.

WhatsApp Group Join Now

ओलंपिक के इतिहास पर गौर किया जाए तो हर 40 साल बाद इसके आयोजन में दिक्कतें आती हैं. इससे पहले 1940 और 1980 में ओलंपिक कार्यक्रम खटाई में पड़ गया था. दूसरे विश्व युद्ध के चलते 1940 में ओलंपिक को रद्द करना पड़ा था, तो वहीं 1980 में कई बड़े देशों ने इसका बहिष्कार कर दिया था.

बता दें कि पिछले वर्ष ही कोरोना वायरस महामारी के चलते टोक्यो ओलंपिक 2020 को 23 जुलाई, 2021 के लिए स्थगित कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: मुश्किल दौर में आगे आए गौतम गम्भीर, कर रहे हैं यह सराहनीय काम

Tags

Share this story