Ajinkya Rahane Birthday: आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं रहाणे, जानें क्रिकेट के मैदान किए हैं उन्होंने कौन से कारनामे

 
Ajinkya Rahane Birthday: आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं रहाणे, जानें क्रिकेट के मैदान किए हैं उन्होंने कौन से कारनामे

Ajinkya Rahane Birthday: भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे है. रहाणे कल से यानी 7 जून से आईसीसी विश्व वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने वाले हैं. रहाणे इस समय इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ मौजूद हैं ऐसे में उनका जन्मदिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ ही मनने वाला है. टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच जीतकर अजिंक्य रहाणे को जीत का तोहफा देना चाहेगी. तो आइए आज हम आपको रहाणे के क्रिकेट करियर के बारे में बताते हैं कि कैसे रहे हैं उनके अब तक के आंकड़े.

वनडे में रहाणे का प्रदर्शन

अंजिक्य रहाणे ने भारत के लिए 90 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग भी की है और कई बार नंबर तीन और मिडिल ऑर्डर में भी वो बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं. रहाणे ने 90 वनडे मैचों में 3 शतक और 24 अर्धशतकों के साथ 2962 रन बनाए है. वनडे क्रिकेट में 293 चौके और 33 छक्के भी लगाए हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1665925117887803392?s=20

टेस्ट में बेस्ट हैं रहाणे

अजिंक्य रहाणे टेस्ट क्रिकेट काफी लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं. उन्हें खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर किया गया था. रहाणे भारत के लिए 82 टेस्ट मैच की 140 पारियों में खेलते हुए 4931 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 35 अर्धशतक भी आए हैं. टेस्ट में रहाणे 560 चौके और 34 चौके भी लगा चुके हैं.

टी 20 नहीं कर पाए कमाल

अंजिक्य रहाणे भारत की टी20 टीम में भी खेलने का मौका मिला है. उन्होंने भारत की ओर से 20 टी20 मैच भी खेले हैं. इन 20 मैचों में उन्होंने 375 रन बनाए है. इस दौरान रहाणे के नाम सिर्फ 1 अर्धशतक है जबिक वो टी20 में भारत के लिए कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं. टी20 में उनके नाम 32 चौके और सिर्फ 6 छक्के दर्ज हैं.

अजिंक्य रहाणे ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी धमाल मचाया है. उन्होंने 172 आईपीएल मैच मैचो में 4400 रन बनाए है. आईपीएल में रहाणे के नाम 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. इसके साथ ही वो 455 चौके और 96 छक्के भी लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story