Ajinkya Rahane धमाकेदार वापसी के बाद बने टीम इंडिया के उपकप्तान, देखें फैंस के रिएक्शन
Ajinkya Rahane: टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के फैंस के लिए आज का दिन काफी बड़ा और खुशियों से भरा साबित हुआ. अजिंक्य रहाणे को इंडिया की टेस्ट टीम में वापसी के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए उपकप्तान बना दिया गया है. अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final 2023) के फाइनल में टीम इंडिया में तकरीबन 2 साल बाद वापसी की थी. रहाणे ने टीम इंडिया के लिए वापसी करते हुए बेहतरीन खेल दिखाया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहां भारत के बाकी फ्लोप साबित हो रहे थे वहां रहाणे ने अपने वापसी मैच में पहली पारी में 89 और दूसरी पारी में 46 रनों की पारी खेली थी. रहाणे के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया. रहाणें पहले भी टीम इंडिया की टेस्ट मैच में कप्तानी कर चुके हैं. अब रहाणे के उपकप्तान बनते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं.
अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में जगह बनाई थी. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. रहाणे भारत के लिए 83 टेस्ट मैचों की 142 पारियों में 5066 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 26 अर्धशतक भी आए हैं. रहाणे के बल्ले से 578 चौके और 58 छक्के भी निकले हैं. अब नई जिम्मेदारी मिलने के बाद टीम इंडिया के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं ये देखने वाली बात होगी.
रहाणे को मिलीं जमकर बधाईं
भारतीय टीम का टेस्ट दल
रोहित शर्मा (कप्तान),
शुबमन गिल
ऋतुराज गायकवाड़
विराट कोहली
यशस्वी जायसवाल
अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान)
केएस भारत (विकेट कीपर)
ईशान किशन (विकेट कीपर)
रविचंद्रन अश्विन
रविंद्र जडेजा
शार्दुल ठाकुर
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मुकेश कुमार
जयदेव उनादकट
नवदीप सैनी
ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी