विश्व विजेता कप्तान हार्दिक पांडे को नहीं मान रहे ऑलराउंडर,जडेजा की बॉलिंग पर क्या बोले?

 
विश्व विजेता कप्तान हार्दिक पांडे को नहीं मान रहे ऑलराउंडर,जडेजा की बॉलिंग पर क्या बोले?

भारत टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जडेजा और हार्दिक पांडे के बारे में कुछ बोला है। क्या? जानिए यहां

कपिल देव ने जब ऑलराउंडर का जिक्र किया तब हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि रविचंद्र अश्विन को बेहतरीन बताया। अश्विन के साथ ही उन्होंने रविंद्र जडेजा कि तारीफ की।

कपिल देव शुक्रवार को कोलकाता में रॉयल कलकत्ता गोल्फ कोर्स में पत्रकारों के सवालों से रूबरू हो रहे थे। इस इंटरव्यू के दौरान कपिल देव ने कहा कि हार्दिक पंड्या को हरफनमौला कहा जा सकता है, जबकि वह उतनी गेंदबाजी करते ही नहीं हैं।

विश्व विजेता कप्तान हार्दिक पांडे को नहीं मान रहे ऑलराउंडर,जडेजा की बॉलिंग पर क्या बोले?
Source-Kapil Dev/Twitter

हालांकि कपिल देव ने हार्दिक पांड्या के हरफनमौला कैरेक्टर पर जरूर सवाल उठाया लेकिन उन्होंने हार्दिक को टीम इंडिया के लिए अहम बल्लेबाज करार दिया।

WhatsApp Group Join Now

जानकारी के लिए बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड t20 फॉर्मेट में हार्दिक को टीम में जगह नहीं मिली। जबकि भारत ने रोहित शर्मा की अगुआई में टी20 सीरीज 3-0 से जीती, जबकि टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया था।

इस इंटरव्यू के दौरान कपिल देव बताते हैं कि ‘मैं आजकल क्रिकेट का सिर्फ मजा लेने जाता हूं। मेरा काम वही है। मैं आपके नजरिये से नहीं देखता।’ पसंदीदा हरफनमौला को लेकर बोले, , ‘मैं अश्विन का नाम लूंगा। वह जबर्दस्त है। जडेजा भी शानदार क्रिकेटर है, लेकिन उसकी बल्लेबाजी बेहतर हुई है तो गेंदबाजी खराब हो गई है।’

https://youtu.be/vGn0Hxk4sEM

ये भी पढ़ें: दो दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने एक दूसरे का उड़ाया मजाक, ट्वीट में नोटबंदी को भी लपेटा

Tags

Share this story