Alyssa Healy: ऑस्ट्रेलिया की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज और विकेट कीपर एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने भारत की सरजमीं पर ऐसा तहलका मचाया है. जिसको कोई भी नहीं भूल सकता है. उन्होंने महिला प्रीमियर लीग के 8वें मैच में इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. हीली की किस्मत खराब रही और वो अपने शतक से चूक गईं. इस मैच में कप्तान एलिसा हीली ने महिला प्रीमियर लीग के पहले शतक से चुक गईं. जब उनकी टीम को जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी. उस वक्त उन्हें अपने 100 रन पूरे करने के लिए 5 रन की जरूरत थी. ऐसे में उन्हें एक छक्का जड़ना था. जिस पर उन्होंने शॉट उठाकर तो मारा लेकिन गेंद सीधा फील्डर के हाथ में गया. उन्हें 1 रन ही मिला और वो शतक नहीं बना पाईं.
हीली की इस आतिशी पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हीली तूफानी शॉट्स लगाती हुई नजर आ रहीं हैं. इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. इसके साथ ही फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. ये वीडियो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और यूपी वॉरियर्स (RCB vs UPW) के बीच हुए मैच का है.
हीली ने मचाया तूफान
इस मैच में एलिसा हीली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 18 चौके और 1 छक्के के साथ नाबाद 96 रन बनाए. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक 202.22 का रहा. हीली ने इस मैच के 9वें ओवर में उन्होंने रेणुका ठाकुर को लगातार दो शानदार चौके लगाए. जिस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
मैच का पूरा हाल
इस मैच में टॉस जीतकर आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 138 रन बनाए हैं. यूपी वॉरियर्स की टीम ने इस लक्ष्य 13 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 139 का लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके साथ ही आरसीबी की टीम को यूपी के हाथों 10 विकेट से हार मिली.
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े