किस्सा: ओलंपिक, क्रिकेट और भारत के खेल प्रेमियों के मकड़ी का जाल

 
किस्सा: ओलंपिक, क्रिकेट और भारत के खेल प्रेमियों के मकड़ी का जाल

जापान के टोकयो में ओलंपिक ख्तम हो चुका है। लेकिन ओलंपिक का खुमार खेल प्रेमियों पर छाया हुआ है। पिछले एक पखवाडे से खेल प्रेमी रोज भोर-सुबह उठकर भारत के हर इवेंट और उसके खिलाडियों के प्रदर्शन को बहुत उत्सुकता से देखते है।

भले ही चाहे वो खिलाडी कोई मेडल लाए या ना ला पाए। मीराबाई चानू, पी वी सिंधू, लवलीना जैसी खिलाडियों ने भारत के खेल प्रेमियों को निराश भी नहीं किया है और रजत और ब्राँज मेडल (लवलिना का तय नहीं) लाकर सारे देश भर के खेल प्रेमियों के दिल खुश कर दिए है। अभी भी मेरे देश के इन खेल प्रेमियों को उम्मीद है की पुरुष/महिला हॉकी और हमारे पहलवान कूश्ती में और मेडल लाऐंगे।

कल्पना कीजिये जिस देश में क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता हो, जिस देश में क्रिकेट एक जूनून हो, जिस देश में किसी क्रिकेट मैच के टिकट ऑन लाइन पाँच मिनट में पूरे बिक जाते हो, जिस देश में क्रिकेट मैच के टिकट खरिदने के लिए लोग रात में टिकट खिडकी के सामने डेरा डाल देते हो, जिस देश में क्रिकेट मैचों के स्टेडियम खचाखच भर कर पैर रखने को जगा ना रहती हो।

WhatsApp Group Join Now
किस्सा: ओलंपिक, क्रिकेट और भारत के खेल प्रेमियों के मकड़ी का जाल
टोकयो में ओलंपिक

उस देश के खेल प्रेमी यदि सिंधू के बेडमिंटन के गोल्ड के लिए भगवान से प्रार्थना करें या चानूबाई के मेडल जीतने पर पलक-पावडे बिछा दे तो यह समझा जा सकता है की इस देश के खेल प्रेमी सिर्फ क्रिकेट के ही नहीं हर उस खेल और उस खिलाडी के दिवाने है जो एक अदद मेडल ला कर भारत का नाम पूरे विश्व भर में रोशन करें।

यह व्यग्रता, उत्सुकता, दीवानगी, आतुरता सिर्फ उस खेल और खिलाडी के प्रति ना होकर देश प्रेम की अटूट भावना का प्रतिक है। जो हर खेल प्रेमी, हरदम यह चाहता है की मेरे देश का कोई खिलाडी या अमुक टीम ओलंपिक में एक अदद मेडल जीतकर पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करें।

क्रिकेट में तो सदैव जीतते ही है लेकिन वह जीत कुछ देशों तक ही देश का गौरव बढ़ाती है। लेकिन ओलंपिक में मिले चंद मेडल मेरे देश का नाम पूरे विश्व बिरादरी में रोशन कर देते है। ऐसा है मेरे देश का खेल प्रेमी। इसलिए क्रिकेटरों के लिए दिवानगी दिखाने वालें खेल प्रेमीयों ने पिछले पखवाडे भर से ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के लिए पलक-पावडे बिछा रखें है।

https://youtu.be/SFZNoKjN0KY

ये भी पढ़ें: क्रिकेट के बाद कांग्रेस में फ्रंटफुट पर खेल रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू

Tags

Share this story