भारतीय दिग्गज Anil Kumble के लिए क्यों है 17 जनवरी का दिखा खास, जानें ये अहम बात

 
भारतीय दिग्गज Anil Kumble के लिए क्यों है 17 जनवरी का दिखा खास, जानें ये अहम बात

भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर और भारतीय टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने आज के दिन यानी 17 जनवरी को ऐसा एक रिकॉर्ड अपने नाम किया था. जिसको जानकर आज भी भारतीय फैंस खुशी से झूम उठते हैं. आपको बता दें कि आज के दिन 2008 में पर्थ के वाका में खेल गए टेस्ट मैच में कुंबले ने एंड्र्यू साइमंड्स को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे किए थे.

ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

कुंबले ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने थे. भारत के लिए कुंबले ही एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं. जिन्होंने 600 विकेट चटकाएं हैं. कुंबले ने 132 टेस्ट मैच खेलेत हुए 619 विकेट टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम किए हैं. ऐसे में 17 जनवरी का दिन रिकॉर्ड के मामले में कुंबले और भारतीय क्रिकेट के लिए खास है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1615193658990657538?s=20&t=C5p0EHcxyg-T1sQ0RQF75Q

रणजी में भी कुंबले का डंका

इसके अलावा कुंबले ने 17 जनवरी 1995 को रणजी ट्रॉफी के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने कर्नाटक से खेलते हुए केरल के खिलाफ थालसेरी में 99 रन देकर दोनों पारियों में मिलाकर 16 विकेट चटकाए थे. वे ऐसा करने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं.

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में लिए इतने विकेट

भारतीय क्रिकेट में अबतक के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर अनिल कुंबले इस लिस्ट में शामिल इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं. जम्बो ने अन्तराष्ट्रीय करियर में कुल 956 शिकार किए हैं जिसमें से अधिकांश विकेट टेस्ट फॉर्मेट में आये हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में भी कुंबले ने शानदार गेंदबाजी की है. पूर्व गेंदबाज ने 271 odi मैचों में 30.89 की औसत से 337 विकेट हासिल किए हैं.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव

Tags

Share this story