Anil Kumble Birthday: कुंबले मना रहे हैं अपना 52वां जन्मदिन, जानें जंबो बनने से लेकर अद्भुत करिश्मे की पूरी कहानी..

भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर और भारतीय टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) का आज 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. अनिल कुंबले को उनकी जादूई गेंदबाजी और हौसले के लिए जाना जाता है. उन्होंने भारत के लिए 22 गज की पट्टी पर कई आजीबे-गरीब करिश्में कर के दिखाए हैं. अनिल कुंबले का जन्म 17 अक्टूबर 1970 में कर्नाटक के बैंगलोर में हुआ था. आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनके कुछ अहम और चौंका देने वाले रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं.
कुंबले का दिलचस्प किस्सा
अनिल कुंबले बचपन से क्रिकेट नहीं बनना चाहते थे. उन्हें ये शौक बहुत बाद में लगा. अनिल कुंबले ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करने के बाद क्रिकेट के मैदान का रुख किया. जिसके बाद उन्हें खूब सफलता मिली. कुंबले ने भारत के लिए वनडे और टेस्स को खूब धमाल मचाया. कुंबले ने भारत के लिए कप्तानी भी की है.

कुंबले से कैसे बने जंबो
कुंबले के जंबो नाम पड़ने के पीछे की स्टोरी काफी रोमांचक है. कुंबले जब जब ईरानी ट्रॉफी में दिल्ली के कोटला मैदान पर रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से सिद्धू मिड ऑन पर खड़े होकर फील्डिंग कर रहे थें. इसी दौरान स्पिनर कुंबले ने उछल कर गेंदबाजी की. जिसके बाद उनकी गेंदों में काफी उछाल देखने को मिला. जिसे देखकर फील्डिंग कर रहे सिद्धू ने उन्हें जंबो जेट कह दिया. जिसके बाद जंबो जेट से जेट तो हट गया और कुंबले का नाम जंबो पड़ गया.
पाकिस्तान के खिलाफ लिए पूरे 10 विकेट
अनिल कुंबले ने एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा भी अपने नाम किया है. उन्होंने दिल्ली के फिरोशाह कोटला ( जो अब अरूण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाता है ) में साल 1999 में खेले गए टेस्ट मैच में पाकिस्तान की 10 विकेट झटकी थीं. इस मैच में आखिरी विकेट के समय सभी चाहते थे कि वो विकेट कुंबले को मिले. जिससे उनके 10 विकेट पूरे हो जाएं.
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में लिए इतने विकेट
भारतीय क्रिकेट में अबतक के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर अनिल कुंबले इस लिस्ट में शामिल इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं. जम्बो ने अन्तराष्ट्रीय करियर में कुल 956 शिकार किए हैं जिसमें से अधिकांश विकेट टेस्ट फॉर्मेट में आये हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में भी कुंबले ने शानदार गेंदबाजी की है. पूर्व गेंदबाज ने 271 odi मैचों में 30.89 की औसत से 337 विकेट हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव