Chakda Express Movie का वीडियो शेयर कर अनुष्का शर्मा ने मचाया धमाल, जानें कहां और कब रिलीज होगी झूलन गोस्वामी की ये बायोपिक

  
Chakda Express Movie का वीडियो शेयर कर अनुष्का शर्मा ने मचाया धमाल, जानें कहां और कब रिलीज होगी झूलन गोस्वामी की ये बायोपिक

Chakda Express Movie: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) पर बन रही बायोपिक चकदा एक्सप्रेस का एक वीडियो रिलीज से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. चकदा एक्सप्रेस (Chakda Express) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी.

अनुष्का शर्मा को इस फिल्म के लिए उनके पति और भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से मार्गदर्शन मिला है. अनुष्का ने इस फिल्म के लिए जमकर मेहनत की है. जहां उन्होंने कोहली से ही खेल के सारे गुण सीखे हैं. इस फिल्म के रिलीज से पहले अुनष्का कफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रही है.

इस वीडियो में अनुष्का का लुक एकदम झूलन की तरह नजर आ रहा है. वहीं छोटे-छोटे बाल आखों पर चशमा और चेहरे पर वही तेज गेंदबाज वाले तेवर. इस वीडियो में अनुष्का एक दम झूलन की परछाई नजर आ रही है. झूलन का किरदारन निभाने के लिए अनुष्का को अपनी बोली में भी बदलाव करना था, क्योंकि झूलन एक बंगाली लड़की हैं और उनका बोली का स्टाइल भी अलग है. अनुष्का ने बंगाली भाषा में ही डायलॉग बोले हैं. जिससे साफ लगता है कि अनुष्का ने इस किरदार को पर्दे पर उतारने के लिए जमकर मेहनत की है.

Chakda Express Movie

आपको बता दें कि चकदा एक्सप्रेस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. अभी इसकी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्दी इसकी तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. हालकिं इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है. झूलन गोस्वामी इंग्लैंड के लॉर्ड्स में ही अपना फेयरवेल मुकाबला खेलेगी. झूलन अपन अंतराष्ट्रीय किकेट को अलविदा कह देंगी.

ये भी पढ़ें : Shubman Gill और सारा की डिनर डेट ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, फैंस ने जमकर लिए मजे, देखें वीडियो

Share this story

Around The Web

अभी अभी