Archery Youth World Championship: युवा पीढ़ी ने तीरंदाजी में लहराया तिरंगा, आठ गोल्ड समेत कुल 15 पदक जीते

 
Archery Youth World Championship: युवा पीढ़ी ने तीरंदाजी में लहराया तिरंगा, आठ गोल्ड समेत कुल 15 पदक जीते

Archery Youth World Championship: भारत के युवा तीरंदाजों ने यूथ चैंपियनशिप में कमाल किया है. पोलैंड में आयोजित हुई युवा विश्व चैंपियनशिप में भारतीय युवाओं का दबदबा रहा. रविवार को भारत की झोली में आठ पदक और आ गए. तीरंदाजी के रिकर्व राउंड में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण और तीन कांस्य पदक जीते. उधर महिलाओं की अंडर-18 रिकर्व स्पर्धा की पिछले साल की विजेता कोमालिका बारी ने अंडर-21 का खिताब भी अपने नाम किया. 

भारत की अंडर-21 स्पर्धा में भी रिकर्व टीम ने गोल्ड हासिल किया. वही मिश्रित स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीत लिया. पुरुषों की अंडर-18 रिकर्व वर्ग में बिशाल चांगमई ने और महिलाओं में मंजिरी मनोज ने तीसरा स्थान हासिल करते हेउ कांस्य पर कब्जा जमाया. टीम इवेंट में भारतीय अंडर-18 मिश्रित और पुरुषों ने बाजी मारी. जबकि, रिकर्व कैडेट महिला स्पर्धा में भारत को तीसरे पायदान से ही संतोष करना पड़ा.

WhatsApp Group Join Now

पीएम ने दी शुभकामना

युवा पीढ़ी द्वारा किए गए इस ऐतिहासिक कारनामे पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने सभी भारतीय तीरंदाजों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है.

बता दें कि 9 से 15 अगस्त के बीच आयोजित वर्ल्ड तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत ने कुल 15 मेडल जीते. इसमें आठ स्वर्ण, दो रजत एवं पांच कांस्य पदक शामिल हैं. इस दौरान भारत ने दो क्वालीफाइंग दौर में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी स्थापित किए.

ये भी पढ़ें: राजनीतिक घमाशान के बीच फंसा अफगानिस्तान के Rashid Khan का परिवार, स्टार ऑल राउंडर ने लगाई मदद की गुहार

Tags

Share this story