हैपी बर्थडे लियो मेसी: 34 वर्ष के इस सितारे के पास है रेकॉर्ड गोल्डन बूट्स, गोल्स
मौजूदा वक़्त में दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक लियोनेल मेसी आज अपना 34वा जन्मदिन मना रहे है. 34 वर्षीय ये फुटबॉल स्टार बार्सीलोना और अर्जेंटीना के लिए खेलता है. लियो मेस्सी का जन्म आज ही के दिन 24 जून 1987 में अर्जेंटीना के रोसारियो में हुआ था.
अपने नाम कई रिकॉर्ड और बेतहाशा फैन फॉलोइंग बना चुका ये खिलाड़ी आज किसी पहचान का मोहताज नहीं, तो चलिए आज आपको बताते है मेस्सी के बारे में कुछ इंटेरेस्टिंग फैक्ट्स-
22 की उम्र में पहली बार बैलन डी ओर ट्रोफी
मेसी ने सेंट्रल अर्जेंटीना में बचपन बिताया जिसके बाद 13 साल की उम्र में वह स्पेन चले गए और बार्सिलोना से जुड़ गए. 2004 में 17 साल की उम्र में मेसी ने प्रतियोगिता में डेब्यू किया. 22 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार बैलन डी ओर ट्रोफी जीती और अबतक वे छह बार इसे जीत चुके है जो इसके इतिहास में सर्वाधिक हैं.
उन्होंने सबसे पहले 2009 में यह प्रतिष्ठित ट्रोफी जीती जिसके बाद 2012 तक लगातार चार बार ट्रोफी अपने नाम की. उन्होंने 2015 और 2019 में भी ट्रोफी जीती.
मेसी के नाम गोल का रेकॉर्ड
गोल करने के मामले में भी मेसी का कोई जवाब नहीं है. उनके नाम ला लीगा में अब तक सर्वाधिक 465 गोल का रेकॉर्ड दर्ज है. इसके अलावा ला लीगा इतिहास में सर्वाधिक 36 बार हैटट्रिक लगाई हैं.
बार्सिलोना के लिए रेकॉर्ड गोल
किसी भी क्लब के लिए गोल करने के मामले में भी मेस्सी सबसे आगे है. पिछले वर्ष ब्राज़ील के महान खिलाडी पेले के रेकॉर्ड 643 गोल से आगे निकलते हुए मेस्सी अब तक बार्सिलोना के लिए 672 गोल कर चुके है. जो कि दुनिया में किसी भी फुटबॉल खिलाडी के गोल्स के मुक़ाबले सर्वाधिक है.
सर्वाधिक गोल्डन बूट्स
2009-10, 2011-12, 2012-13, 2016-17, 2017-18 और 2018-19 सीज़न में लगातार अपने नाम रिकॉर्ड छह बार सर्वाधिक गोल्डन बूट्स अवार्ड दर्ज कर चुके मेस्सी का आज भी यह रेकॉर्ड बरकरार है.
सोने का Iphone
लियोनल मेसी के पास सोने का आईडिजाइन आईफोन XS है. परिवार को तरजीह देने वाले मेस्सी ने इस फोन पर न सिर्फ उनका नाम और जर्सी नंबर है बल्कि तीनों बच्चों और पत्नी का नाम भी लिखाया हुआ है. इस फोन को आईडिजाइन गोल्ड कंपनी ने तैयार किया है. यह फोन 24 कैरट गोल्ड प्लेटेड है. इस फोन की कीमत लगभग पांच लाख रुपए है.
ये भी पढ़ें: मैदान में पहुंचने से पहले दुनिया के ये महान फुटबॉल खिलाड़ी करते है कुछ अटपटे काम, देखे