सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं अरजन नगवसवाला, WTC फाइनल के लिए बने हैं टीम का हिस्सा.. जानें इसके पीछे की वजह
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद अरजन नगवसवाला का नाम सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है.
उन्हें 20 सदस्यीय भारतीय टीम में भले ही जगह नहीं मिली हो, लेकिन इस नए चेहरे को 'प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अभिमन्यु इश्वरण' के साथ स्टैंड बाय खिलाड़ियों में रखा गया है. घरेलू सर्किट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत कई लोग इस तिकड़ी के बारे में जानते हैं. हालांकि, प्रभावशाली होने के बावजूद, अरज़ान नागवासवाला कई लोगों के लिए अनजान हैं और प्रशंसकों को अब उनके बारे में जानने की दिलचस्पी है.
अर्जन एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और संभवत: टी नटराजन के विकल्प के तौर पर देखे जा रहे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए चोट के कारण शामिल नहीं किए गए.
दूसरे पारसी क्रिकेटर जिन्हें अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में शामिल किया गया
सूरत, गुजरात में जन्मे बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज अरजन दूसरे ऐसे पारसी खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत के अन्तराष्ट्रीय टीम में रखा गया है. उनसे पहले फारुख इंजीनियर ने भारत के लिए इतने बड़े लेवल पर खेला है.
लिस्ट A डेब्यू
फरवरी, 2018 में अरजन ने राजस्थान के खिलाफ लिस्ट A क्रिकेट में गुजरात के लिए पदार्पन किया. अपने पहले मैच में 2 विकेट चटकाए. बाए हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने लिस्ट A करियर में अबतक 20 मैचों में 21.8 की शानदार औसत और 5 की इकॉनमी रेट से कुल 39 विकेट झटके हैं.
रणजी डेब्यू
1 नवम्बर, 2018 को बड़ोदा के खिलाफ अरजन ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला, लेकिन कोई खास कमाल नहीं किया और सिर्फ 1 विकेट हासिल किया.
1 पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा
बाए हाथ के तेज गेंदबाज के लिए 2019-20 का रणजी सत्र यादगार रहा. उन्होंने पूरे सत्र में 8 मैचों में 42 विकेट झटकें और 1 मैच की पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा भी रचा. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अरजन का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. 16 मुकाबलों में 22 की औसत से 62 विकेट हासिल करना उनकी काबिलियत दिखाता है. अपने करियर में वो अब तक 4 बार 5 विकेट हॉल और एक बार 10 विकेट हॉल हासिल कर चुके हैं.
7 मई, 2021 की तारीख अरजन और इनके घरवालों के लिए यादगार पल बना जब उनका नाम उस भारतीय दल में शामिल हो गया जो इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी.
न्यूजीलैंड के पास बोल्ट, वैगनर जैसे अच्छे बाए हाथ के गेंदबाज मौजूद हैं जो टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा ले सकते हैं. ऐसे में इनसे निपटने के लिए अरजन एक बेहतर हथियार साबित होंगे जो नेट पर भारतीय बल्लेबाजों की तैयारियों को पुख्ता करेंगे.
बता दें भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्प्टन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल 18-22 जून के बीच खेला जाएगा. उसके बाद अगस्त 4 से भारत को इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैचों की एक बड़ी सीरीज खेलनी है.