Arshdeep Singh की खतरनाक यॉर्कर से चारों खाने चित्त हुआ बैटर, देखें हवा में गिल्लियां उड़ाता ये वीडियो

Arshdeep Singh: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से धूम मचा रहा है. ये वीडियो भारत और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच का है. इस मैच में भारत की टीम को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 2 रनों से जीत हासिल हुई. इस मैच में भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. उनमें से के अर्धशदीप सिंह बी रहे जिन्होंने अपनी शानदार यॉर्कर से विरोधी टीम के बल्लेबाजों के चारों खाने चित्त कर दिया. अर्शदीप की इस गेंद को जिसने भी देखा वो तालियां बजाने पर मजबूर हो गया.
अर्शदीप की इस बेहतरी यॉर्कर गेंद के वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं. अर्शदीप का ये वीडियो भारतीय टीम के आयरलैंड की पारी के 18वें ओवर का है. इस वीडियो में अर्शदीप अपनी घातक यॉर्कर से धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं.
आयरलैंड के लिए पारी के 18वें ओवर में कर्टिस कैम्फर क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे. तब भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने उन्हें ओवर की पांचवी गेंद डाली. इस गेंद पर अर्शदीप राउंड द विकेट से रनअप लेकर भागते हुए आए और उन्होंने जड़ में यॉर्कर गेंद डाली. इस गेंद पर कैम्फर लॉग ऑन की तरफ बड़ा शॉट खेलने के लिए गाए और पलक झपकते ही क्लीन बोल्ड हो गए.
Arshdeep's yorker castles Campher 🎯
— JioCinema (@JioCinema) August 18, 2023
Stay tuned for #IREvIND T20Is - LIVE on #Sports18 and streaming FREE on #JioCinema pic.twitter.com/9SD04AYB3N
कर्टिस कैम्फर ने इस मैच में 33 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 111.18 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 39 रनों की टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण पारी खेली. तो वहीं अर्शदीप ने इस मैच में भारत के लिए 4 ओवर में 8.75 की इकनॉमी के साथ 35 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. इस पहले टी20 मैच में आयलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए. इंडिया की टीम 140 रनों का पीछा करने के लिए आई लेकिन 6.5 ओवर में 27 रन ही बना पाई और मैच में बारिश ने दस्तक दे दी. इसके बाद मैच दोबारा चालू नहीं हुआ और इंडिया 2 रनों से मैच जीत गई.
ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी