Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने दी चेतावनी, जानें कही कौन सी बड़ी बात

 
Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने दी चेतावनी, जानें कही कौन सी बड़ी बात

Ashes 2023: इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच इन दिनों एशेज सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया था. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी और अंत में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बाजी मार ली. इस हार के बाद जहां ऑस्ट्रेलिया के खेमे में जश्न मनाया जा रहा था तो वहीं इंग्लैंड का खेम गम में डूबा हुआ नजर आया. अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कलम ने एक बड़ा बयान दे दिया है. मैक्कलम के इस बयान के बाद एक बार फिर दूसरे टेस्ट मैच की शुरूआत से पहले ही माहौल बन गया है.

आपको बता दें कि जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम पैट कमिंस की कप्तानी में शानदार खेल दिखा रही है तो वहीं इंग्लैंड की टीम बैन स्टोक्स की कप्तानी में एशेज सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है. अब दूसरे मैच में इंग्लैंड के पास पलटवार करने का मौका होगा तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड पर अपनी लीड 2-0 करना चाहेगी. इंग्लैंड टीम की बैजबॉल अप्रोच के साथ पहले मैच में खेलती हुई नजर आई थी जो पूरी तरह फ्लॉप रही थी.

WhatsApp Group Join Now

आक्रामक रैवया रखेंगे जारी

अब इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने बीबीसी से बात करते हुए कहा है कि,‘मुझे पूरा भरोसा है कि टीम अपनी स्ट्रैटजी पर कायम रहेगी जो काफी शानदार है. क्योंकि हम और भी अटैक करके खेलेंगे. हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह से खेला उस पर उन्हें गर्व है. हम हमेशा गेम को आगे लेकर जाने की कोशिश करते हैं.’ इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ने क्रिस रॉजर्स ने कहा था कि इंग्लैंड को अपने आक्रामक रवैये के चलते इस मैच में हार मिली.

कैसा था पहले मैच का हाल

इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 393 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 386 रन बना पाई. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 273 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 282 रन बनाकर हासिल कर लिया और मैच 2 विकेट से जीत लिया. इस मैच को अंत में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बल्ले से 44 रन की नाबाद पारी खेली अपनी टीम को जीत दिलाई.

ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी

Tags

Share this story