Ashes 2023: एशेज की पहले ही दिन जो रूट ने तोड़ा ब्रैडमैन का रिकार्ड, नाबाद शतक जड़ रचा इतिहास

 
Ashes 2023: एशेज की पहले ही दिन जो रूट ने तोड़ा ब्रैडमैन का रिकार्ड, नाबाद शतक जड़ रचा इतिहास

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का रोमांच शुरू हो चुका है. दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. पहले टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला किया.जिसके बाद मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 398 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया. इंग्लैंड के लिए जो रूट के नाबाद शतक (118) के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने भी धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 78 रनों की पारी खेली.

इसके साथ ही मौजूदा समय में फैब फोर में शामिल जो रूट सबसे अधिक टेस्ट सेंचुरी जड़ने के मामले में अब दूसरे नंबर पर आ गए है उनसे आगे सिर्फ स्टीव स्मिथ हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ (Steve Smith) के नाम 31 टेस्ट शतक हैं जबकि रूट 30 शतक के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन 28 शतक के साथ तीसरे नंबर पर हैं. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) 28 टेस्ट सेंचुरी के साथ चौथे नंबर पर कायम हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/englandcricket/status/1669816229048066048?s=20

रुट ने तोड़ा ब्रैडमैन का रिकार्ड (Ashes 2023)

टेस्ट क्रिकेट में रूट का यह 30वां शतक था. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉ ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया. सर डॉन ब्रैडमैन ने 52 मैचों 29 शतक लगाने का कारनामा किया है. इस दौरान उन्होंने 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए. 29 शतक के अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं.

सर्वाधिक इंटरनेशनल शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर

एक्टिव खिलाड़ियों की लिस्ट में सर्वाधिक इंटरनेशनल शतक जड़ने के मामले में जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) को पीछे छोड़ दिया है. रूट के इटरनेशनल क्रिकेट में 46 शतक हो गए हैं और वह विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं. कोहली के 75 इंटरनेशनल सेंचुरी है. वॉर्नर 45 शतक के साथ तीसरे वहीं स्मिथ और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक समान 43 शतक हैं.

ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी

Tags

Share this story