Asia Cup 2022: एशिया कप से पहले विराट कोहली ने खोले खुद से जुड़े ये दिलचस्प राज, वीडियो देखें और आप भी जानें

Asia Cup 2022: इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक इंटरव्यू भारत पाकिस्तान मैच से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. जिसमें विराट अपने बारे में बता रहे हैं. साथ ही मैदान पर कैसे खुद को हर माहोल में ढाल लेते हैं. इसके बारे में भी बात कर रहे हैं. ये वीडियो एशिया कप (Asia cup) से पहले सामने आया है. जिससे फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
बीसीसीआई की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो में विराट कहते हैं कि मैं ऐसा इंसान हूं जो सुबह उठता हैं और ये जानने की कोशिश करता है कि आज मेरे लिए क्या करने को है.मैं पूरा दिन जो भी करता हूं जागरूक हो करता हूं. इस काम को करते वक्त में पूरी तरह खुश होता हूं.

मुझसे हमेशा पूछा जाता है कि मैं मैदान पर इतनी ज्यादा आक्रामकता कैसे रख पाता हूं. मैं उनको कहता हूं कि मैं इस खेल को खेलना पसंद करता हूं इससे प्यार करता हूं. मैं हर गेंद को खलेना चाहता हूं और मैदान पर अपना सबकुछ देना चाहता हूं. इसलिए मैं मैदान पर जागरूक और आक्रमक दिखाई देता हूं.
विराट आगे कहते हैं कि जब ये टीम के लोग पूछते हैं तो मैं कहता हूं मेरा एक ही फंडा है कि मैं अपनी टीम को जीताना चाहता हूं. मैं टीम को जीत दिलाने के लिए ही बना हूं. विराट की इस वीडियो में उनके प्रैक्टिश सेशन के कुछ चित्र भी दिखाई देते हैं.
Asia Cup 2022
एशिया कप 2022 में भारतीय टीम रविवार यानी 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने वाली है. भारतीय टीम के दल में कई शानदार और धमाकेदार खिलाड़ी मौजूद है ऐसे भारत-पाकिस्तान (IND VS PAK) मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तान टीम इंडिया जीतना चाहेगी.
ये भी पढ़ें : Cricket Video: इन दो बल्लेबाजों ने कूट-कूटकर निकाली गेंदबाजों की हवा, मांगते नजर आएंगे पानी, देखें ये फायरिंग वीडियो