विवादों में घिरा Asia Cup 2022, पहले ही मैच में अंपायर ने कर दिया बड़ा कांड, जानें पूरा मामला

 
विवादों में घिरा Asia Cup 2022, पहले ही मैच में अंपायर ने कर दिया बड़ा कांड, जानें पूरा मामला

एशिया कप का आगाज अभी हुआ है कि अंपायर के एक फैसले ने क्रिकेट जगत में जोरदार तहलका मचा दिया है. ये फैसला Asia Cup के पहले मैच में अंपायर ने दिया. शनिवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप B का मैच खेला गया. जहां श्रीलंका का तीसरा विकेट बेहद की नाटकीय तरीके से भरा हुआ रहा. अंपायर के इस फैसले को सोशल मीडिया पर जमकर क्रटिसाइज किया जा रहा है.

आपको बता दें कि ये पूरी घटना तब हुई जब क्रीज पर श्रीलंका के बल्लेबाज पाथुम निसांका मौजूद थे. जिनको थर्ड अंपायर द्वारा गलत आउट करार दिया गया. इसके बाद श्रीलंका की टीम और कोच के साथ-साथ फैंस भी काफी ज्यादा नाराज दिखाई दिए. अब इसको लेकर विवाद शुरु हो गया है.

WhatsApp Group Join Now

दरअसल अफगानिस्तान की ओर से श्रीलंका की पारी का दूसरा ओवर डाला जा रहा था. उसी समय पाथुम निसांका बल्लेबाजी कर रहे थे. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने उन्हें विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवा दिया. ऑन फील्ड अंपयार ने उन्हें आउट दे दिया. जिसके बाद निसांका को यकीन नहीं हुआ कि गेंद उनके बल्ले से लगी है और उन्होंन डीआरएस लिया.इसके बाद थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट दे दिया लेकिन इस दौरान अल्ट्राएज पर कोई स्पाइक नहीं दिखी बावजूद इसके निसांका को आउट करार दिया गया. जिसको लेकर जोरदार विवाद शुरू हो गया है.

https://twitter.com/Imkushprakash/status/1563533327336116224?s=20&t=kT7wysJQdYWrtBT5i46OJQ

मैच का हाल

 इस मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य दिया. जिसका पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 10.1 ओवर मे 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

विवादों में घिरा Asia Cup 2022, पहले ही मैच में अंपायर ने कर दिया बड़ा कांड, जानें पूरा मामला
Source- Srilanka_Cricket_Team/Twitter

ये भी पढ़ें : Cricket Video: इन दो बल्लेबाजों ने कूट-कूटकर निकाली गेंदबाजों की हवा, मांगते नजर आएंगे पानी, देखें ये फायरिंग वीडियो

Tags

Share this story