Asia Cup 2022: एशिया कप का जानें पूरा इतिहास, साथ ही देखें किसने कितनी बार जीता ताज

 
Asia Cup 2022: एशिया कप का जानें पूरा इतिहास, साथ ही देखें किसने कितनी बार जीता ताज

Asia Cup 2022: एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup 2022) का आयोजन 27 अगस्त से यूएई में होने वाला है. जिसका फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया 23 अगस्त को दुबई के लिए उड़ान भरेगी. इस बार एशिया कप में भारत का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ होने वाला है. इस बार एशिया कप में कुल समेत कुल 6 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी.

एशिया कप का इतिहास

एशिया कप की शुरूआत 1984 से हुई थी. पहली बार एशिया कप 6-13 अप्रैल के बीच आयोजित किया गया था. तब ये टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में खेला गया था. जहां इसमें भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका समेत कुल तीन टीमों ने हिस्सा लिया था. एशिया कप के पहले संस्करण का विजेता भारत बना था.

WhatsApp Group Join Now

1984 में इस टूर्नामेंट को राउंड रोबिन के रूप में खेला गया था. जब टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम ने एक बार दूसरे के खिलाप मैच खेला था. इस दौरान भारतीय टीम (INDIA) अपने दोनों मैच जीते और विजेता बनकर उभरा. श्रीलंका दूसरे और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर रहा था. तबसे एशिया कप का आयोजन हर दूसरी साल में किया जाता है.

कितनी बार हो चुका है एशिया कप

एशिया कप का आयोजन 1984 से लेकर अब तक 14 बार हो चुका है. इस दौरान कप पर कई टीमों में अपना परहचम लहराया है. जिसमें सबसे ज्यादा बार भारत ने एशिया कप को अपने नाम किया है.

Asia Cup 2022: एशिया कप का जानें पूरा इतिहास, साथ ही देखें किसने कितनी बार जीता ताज
credit : asiancricket.org

कौन- कौन कितनी बार रहा है विजेता

एशिया कप को सबसे ज्यादा बार अपने नाम करने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है. जबकि दूसरे नंबर पर श्रीलंका और तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम मौजूद है. इन तीन टीमों के अलावा अब तक किसी दूसरी टीम ने एशिया कप को नहीं जीता है. भारत ने 7 बार, श्रीलंका ने 5 बार और पाकिस्तान ने 2 बार खिताब अपने नाम किया है.

ये टीमें रहीं इतनी बार उपविजेता

एशिया कप को जीतने की चाह लेकर कई बार बांग्लादेश हाँग काँग और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें भी टूर्नामेंट में उतरीं लेकिन इन टीमों के सपने अब तक अधूरे ही रहे हैं. इसमें से सिर्फ एकमात्र टीम बांग्लादेश ही फाइनम में जगह बना पाई है. एशिया कप का भारत 3 बार, श्रीलंका 6 बार, पाकिस्तान 2 बार और बांग्लादेश 3 बार उप - विजेता रह चुका है.

भारत से जुड़ी ये बात भी जाने

भारतीय टीम ने 1986 में हुए दूसरे एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया था क्योंकि उस समय भारत और श्रीलंका के क्रिकेट के रिश्ते ठीक नहीं थे. इस हिसाब से भारत ने 13 बार एशिया कप खेला है. जिसमें से 7 बार विजेता और 3 बार उपविजेता रहा है.

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2022: बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट से गुजरेगी टीम इंडिया, फिर 23 अगस्त को दुबई के लिए भरेगी उड़ान

Tags

Share this story