Asia Cup 2022: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को लगा तगड़ा झटका, चोट के चलते ये स्टार गेंदबाज हुआ एशिया कप से बाहर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से ठीक पहले बहुत बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान का घातक तेज गेंदबाज चोट के चलते बाहर हो गया है. जिसके के एशिया कप से बाहर होने पर कई टीमों को राहत मिली है तो वहीं पाकिस्तान की टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण भी कमजोर पड़ गया है. जी हा हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबादज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की.
आपको बता दें कि शाहीन को पिछले महीने गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते वक्त दाहिने घुटने के लिगामेंट में चोट लग गई थी. जिसके बाद से वो टीम से बाहर थे और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले अपने तुरुप के इक्के शाहीन के ठीक होने की दुआ कर रहे थे लेकिन इस खबर के बाद बाबर आजम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
भारत के लिए 28 अगस्त को एशिया कप में पाकिस्तान को अपना पहला मैच खेलना है. इस मैच में पाकितान की टीम अफरीदी की गेंदबाजी पर पूरी तरह से निर्भर थी. ऐसे में उनके चोटिल होने ने टीम का मनोबल बड़े टूर्नामेंट से पहले टूट गया है. शाहीन के बाहर होने से पाकिस्तान की टीम ऑन पेपर काफी कमजोर नजर आ रही है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा कि “तेज़ गेंदबाज़ के लेटेस्ट स्कैन और रिपोर्ट के बाद शरीर की चिकित्सा सलाहकार समिति और स्वतंत्र विशेषज्ञों ने शाहीन को चार से छह सप्ताह के आराम की सलाह दी है. शाहीन को एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर कर दिया गया है.
शाहीन के अक्टूबर में न्यूजीलैंड T20I त्रिकोणीय सीरीज के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की उम्मीद है, जिसके बाद ICC पुरुष T20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया 2022 होगा.एसीसी टी20 एशिया कप के लिए उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा जल्द की जाएगी.
ये भी पढ़ें : Asia Cup 2022: एशिया कप का जानें पूरा इतिहास, साथ ही देखें किसने कितनी बार जीता ताज